मुंबई: अजय देवगन और तबु अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2‘ को लेकर खूब सुर्ख़ियों में है। इस वक्त दोनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में ‘दृश्यम 2‘ के कलाकार द कपिल शर्मा शो में नजर आए। सेट पर अजय देवगन और कपिल शर्मा ने जमकर मस्ती की। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अजय देवगन अपने जवाब से कपिल शर्मा की बोलती बंद कर देते हैं। वहीं कपिल भी उनसे शादी को लेकर ऐसी बात कही कि सभी अपनी हंसी को रोक नहीं पाते है।
कपिल के शो में अजय के साथ तबु ने शिरकत दी। शनिवार को एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है। तबु केस्टेज पर पहुंचते ही कपिल शर्मा उनके लिए ‘छई छप्पा छई‘ गाना गाने लगते हैं। तब्बू के साथ कपिल डांस भी करते हैं। तभी अजय जैसी ही स्टेज पर पहुंचते हैं तो कपिल डांस करना बंद कर देते हैं और दूर खड़े होते हैं। अजय देवगन उनसे पूछते हैं 12 दिसंबर को अमृतसर में आखिर क्या हुआ? तो कपिल जवाब में कहते हैं, ‘सुबह हुई थी, दोपहर हुई थी फिर रात हो गई थी‘ अजय बताते हैं कि उस दिन कपिल ने शादी की थी।
आगे कपिल पूछते हैं कि क्या उन्हें याद है कि 24 फरवरी को और क्या हुआ था-‘मैं सत्संग कर रहा था।‘ कपिल बताते हैं कि 24 फरवरी को उनकी शादी हुई थी। अजय का जवाब होता है, ‘एक ही बात है, शादी के बाद हर आदमी सत्संग कर रहा था।
गौरतलब है कि दृश्यम पहले पार्ट में अजय देवगन, तब्बू के अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता अहम रोल में नजर आए थे। वहीं, दृश्यम पार्ट 2 में जहां, अजय देवगन विजय सलगांवकर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं,अक्षय खन्ना और रजत कपूर भी अहम रोल में दिखेंगे। ये फिल्म दिवाली के बाद 18 नवंबर 2022 में रिलीज होगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…