बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. जिसके बाद तमाम हस्यिां उन्हें बधाई दे रही हैं. इस बीच कभी उनके दोस्त रहे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ को शादी के मौके पर बधाई दी. सुनील ग्रोवर ने ट्वीट कर लिखा कि कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ आप दोनों को शादी की बहुत-बहुत बधाई. भगवान आपको हमेशा खुश रखे और आप लोग हमेशा साथ रहें. शुभकामनाएं
बता दें कि कुछ वक्त पहले सामने आईं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेडियन कपिल शर्मा और कॉमेडियन एक्टर सुनील के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था. रिपोर्ट के अनुसार झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया था कि कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर पर हाथ भी उठा दिया था. इसके बाद सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा दोनों अलग-अलग हो गए थे.
इसके बाद से दोनों एक साथ शो में फिर वापिस नहीं आए. अब कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ को शादी की बधाई के बाद दोनों के फिर एक साथ आने की उम्मीद बढ़ गई है. फैन्स के लिए ये काफी खुशी की खबर है. सुनील ग्रोवर ने कहा है कि वह कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की शादी के रिसेप्शन में जरूर जाएंगे. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच पंजाब के जालंधर में शादी की. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ काफी लंब समय तक रिलेशनशिप में रहे. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया.
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…
बांग्लादेश के सेंट मार्टिन द्वीप अब अराकान आर्मी के कब्जे में है। बता दें कि…
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बिधूड़ी के बयान से खुश नहीं हैं. भाजपा उनका टिकट काट…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या…
प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बयान बेतुका है।…
महिलाओं ने किसी कारणवश अब तक मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन नहीं किया है,…