बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आज गिन्नी चतरथ के साथ पंजाब के जलांधर में शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले इस कपल के दोस्तों ने इनके संगीत पर जमकर डांस किया,जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. संगीत के मौके पर इन सभी ने जमकर पार्टी की. इस संगीत का आयोजन अमृतसर मे किया गया था.
इस मौके पर कपिल शर्मा के सभी खास दोस्तों ने इंजोए किया. इन खास दोस्तों में खुशराना,भारती सिंह शामिल थे.इन पार्टी के वीडियो में हम देख सकते हैं भारती और खुशबू वीडियो और फोटो के पोज दे रही हैं. इसके साथ ही इस संगीत सेरेमनी में पंजाब के पॉपलुर सिंगर जसबीर जस्सी भी शामिल हुए.
पिछले दिनों अपने सोशल आकंउट पर कपिल ने फैंस को इनवाइट भी किया था. यही नहीं इस कपल की प्री-वेंडिग सेरेमनी का भी आयोजन किया था. इस दौरान इनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इस कार्यक्रम में कपिल की तरफ से माता के जगराते का भी आयोजन किया था और इसका हिस्सा सिंगर रिचा चड्ढा रही थीं. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी सभी के सामने 2017 में आई थी. इस दौरान कपिल ने सोशल साइट पर गिन्नी का नाम बताते हुए शादी करने की जानकारी दी थी. कपिल ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-मोटे स्टेज कॉमेडियन शो से की थी.
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…
Taliban India Pakistan Airstrikes: भारत ने पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान के अंदर हवाई हमला करने…
सुप्रीम कोर्ट ने आज 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई से…
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…