Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma Ginni Chatrath wedding: कपिल शर्मा- गिन्नी चतरथ के संगीत फंक्शन पर उनके दोस्तों ने किया बाल्स्ट

Kapil Sharma Ginni Chatrath wedding: कपिल शर्मा- गिन्नी चतरथ के संगीत फंक्शन पर उनके दोस्तों ने किया बाल्स्ट

Kapil Sharma Ginni Chatrath wedding: कपिल शर्मा आज गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं. पंजाब के जालंधर मेें इस कपल की शादी का अयोजन किया है. इससे पहले इनके संगीत पर दोनों के खास दोस्तों ने जमकर डांस किया. जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है.

Advertisement
  • December 12, 2018 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा आज गिन्नी चतरथ के साथ पंजाब के जलांधर में शादी करने जा रहे हैं. इससे पहले इस कपल के दोस्तों ने इनके संगीत पर जमकर डांस किया,जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. संगीत के मौके पर इन सभी ने जमकर पार्टी की. इस संगीत का आयोजन अमृतसर मे किया गया था.

इस मौके पर कपिल शर्मा के सभी खास दोस्तों ने इंजोए किया. इन खास दोस्तों में खुशराना,भारती सिंह शामिल थे.इन पार्टी के वीडियो में हम देख सकते हैं भारती और खुशबू वीडियो और फोटो के पोज दे रही हैं. इसके साथ ही इस संगीत सेरेमनी में पंजाब के पॉपलुर सिंगर जसबीर जस्सी भी शामिल हुए.

 

https://www.instagram.com/p/BrRt_FwAzsF/

https://www.instagram.com/p/BrQw9sgA7Xk/

https://www.instagram.com/p/BrQo_awgYwR/

पिछले दिनों अपने सोशल आकंउट पर कपिल ने फैंस को इनवाइट भी किया था. यही नहीं इस कपल की प्री-वेंडिग सेरेमनी का भी आयोजन किया था. इस दौरान इनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थी. इस कार्यक्रम में कपिल की तरफ से माता के जगराते का भी आयोजन किया था और इसका हिस्सा सिंगर रिचा चड्ढा रही थीं. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की लव स्टोरी सभी के सामने 2017 में आई थी. इस दौरान कपिल ने सोशल साइट पर गिन्नी का नाम बताते हुए शादी करने की जानकारी दी थी. कपिल ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-मोटे स्टेज कॉमेडियन शो से की थी.

Kapil Sharma – Ginni chatrath Wedding: आज शादी के बंधन में बंधेगे कपिल शर्मा –गिन्नी चरतथ, जाने शादी से जुड़ी सारी जानकारी

Kapil Sharma invited Ali Asgar: कपिल शर्मा ने अपनी शादी में अली असगर को भी बुलाया, सुनील ग्रोवर विवाद के बाद असगर छोड़ चुके हैं कपिल कैंप

https://www.instagram.com/p/BrQYBang0oy/

https://www.instagram.com/p/BrPmUhRg1mi/

https://www.instagram.com/p/BrQky5uAZYC/

https://www.instagram.com/p/BrRttTEADE0/

 

 

Tags

Advertisement