बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपिल शर्मा की शादी को लेकर उनके फैंस खासे उत्साहित हैं. कपिल शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ संग शादी करने जा रही हैं. शादी 12 दिसंबर को जालंधर के क्लब कबाना में होगी. कपिल के घर अमृतसर में शादी से एक दिन पहले माता का जागरण होगा. इसके बाद 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ संग शादी होगी. 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा. कपिल शर्मा की शादी का का कार्ड सामने आ गया है. सोशल मीडिया पर पर उनकी शादी का कार्ड जमकर वायरल हो रहा है.
कपिल शर्मा की शादी 12 दिसंबर को और रिसेप्शन पार्टी 14 दिसंबर को होगी. कपिल शर्मा हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएं. कपिल और गिन्नी की शादी की रस्में 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. इस दिन कपिल शर्मा के बहन के घर माता का जागरण रखा गया है अगले ही दिन गिन्नी के घर जलंधर में संगीत और मेहंदी सेरेमनी होगी. मुंबई में 24 दिसंबर को भी रिसेप्शन किया जाएगा. इस दौरान खास मेहमान के तौर पर कपिल शर्मा के खास दोस्त, टीवी और बॉलीवुड सितारों के भी शामिल होने की उम्मीद है.
कपिल शर्मा शादी के बाद अपने शो द कपिल शर्मा शो से वापसी करने जा रहे हैं . कपिल शर्मा के फैंस के लिए उत्साह दोगुना है. एक तो उनकी शादी और फिर कपिल शर्मा का छोटे पर्दे पर वापसी. बता दें कपिल शर्मा ने एक महीने पहले ही अपनी शादी का ऐलान कर दिया था इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में उन्होंने अपनी शादी का निमंत्रण अमिताभ बच्चन को भी दे दिया था. अब देखना होगा कपिल शर्मा की शादी और उनकी रिसेप्शन पार्टी में टीवी और बॉलीवुड की कौन कौन सी हस्तियां शिरकत करती हैं.
https://www.youtube.com/user/setindia
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…
गिरफ्तारी के 15 घंटे के बाद बिना शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के संस्थापक…
2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70…