बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: कपिल शर्मा -गिन्नी चतरथ शादी के बंधंन में बंध चुके हैं. 12 दिसंबर को इस कपल ने हिंन्दु और सिख रीतिरिवाजों में सात फेरे लिए. अब ये कपल 24 दिंसबर को अपने रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहा है. इस रिसेप्शन का कार्ड सोशल साइट पर देखने को मिला है. इस कार्ड के अनुसार इस कपल का रिसेप्शन मुंबई के JW Marriout होटल में किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस कपल के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी नजर आ सकते हैं.
कपिल गिन्नी की शादी की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थीं. जिसमें इन दोनों की जोड़ी बेहद ही शानदार लग रही थी. इस दौरान कपिल के खास दोस्त शामिल हुए जिन्होंने जमकर डांस भी किया. यही नहीं खुद कपिल भी अपना शादी में थिरकते हुए नजर आए थे. इनकी शादी से पहले इस कपल के इंगेजमेंट की फोटो भी सोशल साइट पर देखने को मिली थी.
कपिल ने अपनी शादी के बाद इन्होंने 14 दिसंबर को अपना पहला वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की फर्स्ट वेडिंग रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियो साममने आई है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कपिल शर्मा ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी हलांकि इस कपल की प्यार की स्टोरी बहुत लंबे समय बाद सभी के सामने आ पाई.
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…