Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma-Ginni chatrath Second Reception 24 December: न्यूली वेड कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ 24 दिसंबर को मुंबई में देंगे अपना दूसरा रिसेप्शन

Kapil Sharma-Ginni chatrath Second Reception 24 December: न्यूली वेड कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ 24 दिसंबर को मुंबई में देंगे अपना दूसरा रिसेप्शन

Kapil Sharma-Ginni chatrath Second Reception 24 December: न्यूली वेड कपिल शर्मा- गिन्नी चतरथ 24 दिसंबर को मुंबई अपना दूसरा रिसेप्शन देंगे. इसमें बॉलीवुड के कई सितारें एक साथ आपको नजर आ सकते हैं.

Advertisement
  • December 21, 2018 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई:  कपिल  शर्मा -गिन्नी चतरथ शादी के बंधंन में बंध चुके हैं. 12 दिसंबर को इस कपल ने हिंन्दु और सिख रीतिरिवाजों  में सात फेरे लिए. अब ये कपल 24  दिंसबर को अपने रिसेप्शन का आयोजन करने जा रहा है. इस रिसेप्शन का कार्ड सोशल साइट पर  देखने को मिला है. इस कार्ड के अनुसार इस कपल का रिसेप्शन मुंबई के JW Marriout होटल में किया  जाएगा.  जानकारी के मुताबिक इस कपल के रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी नजर आ सकते हैं.

कपिल गिन्नी की शादी की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिली थीं. जिसमें इन दोनों की जोड़ी बेहद ही शानदार लग रही थी. इस दौरान  कपिल  के खास दोस्त शामिल हुए जिन्होंने जमकर डांस भी किया. यही नहीं  खुद कपिल भी अपना   शादी में थिरकते हुए नजर आए थे. इनकी शादी से पहले इस कपल के इंगेजमेंट की फोटो भी सोशल साइट पर देखने को मिली थी.

https://www.instagram.com/p/BrVh0EehEps/

कपिल ने अपनी शादी के बाद इन्होंने 14 दिसंबर को अपना पहला वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया. कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ की फर्स्ट वेडिंग रिसेप्शन की कुछ तस्वीरें और वीडियो साममने आई है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. कपिल शर्मा ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी हलांकि इस कपल की प्यार की स्टोरी बहुत लंबे समय  बाद सभी के सामने आ पाई.

The Kapil Sharma Show: नए साल से आपको गुदगुदाने आ रहे हैं कपिल शर्मा, 29 दिसंबर से इस चैनल पर होगा प्रसारण

Kapil Sharma Ginni Chatrath Amritsar Wedding Reception: अमृतसर में मना कपिल शर्मा गिन्नी चतरथ के पहले रिसेप्शन का जश्न, देखें फोटोज और वीडियोज

https://www.instagram.com/p/Bqme9EnB2eS/

 

Tags

Advertisement