मुंबई. पिछले काफी समय से कॉमेडी किंग कपिल शर्मा विवादों से घिरे हुए हैं. लेकिन अपनी किस्मत को फिर से अपनी अपकमिंग फिल्म से अजमाने जा रहे हैं. दरअसल कपिल शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ का नया गाना रिलीज किया है. वैसे तो कपिल शर्मा ने अपनी दूसरी फिल्म फिरंगी का प्रमोशन अपने शो-‘ द कपिल शर्मा शो’ से ही शुरू कर दिया था. खैर कपिल शर्मा तमाम विवादों में रहे हो लेकिन आज कल अपनी फिल्म फिरंगी को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें ये फिल्म 24 नवंबर को सिनेमा घरों में आने वाली है.
कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का नया सॉन्ग गुलबदन के लांच के बाद ही लोगों को काफी आकर्षित किया है. गाना ‘गदर बदन में गुलबदन’ ने रिलीज के बाद अब तक यूट्यूब पर 228 व्यूज कमाए हैं. यह गाना लोगों ने इतना पसंद किया है की रिलीज होने के 2 घंटे बाद ही 50,000 से ज्यादा व्यूज पा लिए थे. यूट्यूब के साथ साथ कपिल शर्मा ने इसे अपने सोशल मीडिया पर भी साझा किया था. इस गाने में लिरिक्स के अलावा कपिल शर्मा का नया अंदाज भी देखने को मिलेगा.
कपिल शर्मा अपने शराबी के रोल के लिए काफी पॉपुलर रहे हैं, और इस गाने भी उन्होंने अपना शराबी अंदाज दिखाया है, जिसे लोगों ने बहुत अच्छे तरीके से सराया गया है. अपने सुपरहिट शो- ‘द कपिल शर्मा शो में भी उन्होंने कई बार शराबी का करैक्टर निभा कर लोगों को हंसाया है, जिस पर जनता भी लोट पोट हंसी है. इस फिल्म में कपिल शर्मा ने बेहद अतरंगी किरदार निभाया है, और खास तौर पर अंग्रेजी में हाथ टाइट होने के बावजूद एक अंग्रेज के किरदार निभाया है.
फिरंगी फिल्म का गाना, गदर बदन में गुलबदन की लिखावट अशरफ अली और कृष्णा भरद्वाज ने की है, साथ ही इस गाने को आवाज दी है ममता शर्मा ने. इस गाने को संगीत जतिंदर सिंह ने दिआ है. इससे पहले कपिल शर्मा ने एक कॉमेडी फिल्म किस किस को प्यार करूं में अभिनय किया था, पर फिल्म फिरंगी में अभिनय के साथ साथ इस फिल्म के निर्माण भी किया है. बता दें की फिल्म ‘फिरंगी’ 24 नवंबर को बड़े पर्दों पर रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें-OMG तो इस वजह से हो गया है वरुण धवन और नताशा दलाल का ब्रेकअप?
पुनीश के साथ फ्लर्टिंग देख टूटा बंदगी के ब्वॉयफ्रेंड डेनिस नागपाल का दिल, कहा- घर में जाकर लौटाना चाहता हूं लव लेटर
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…