Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्स-मैनेजर नीति सिमोस ने कपिल शर्मा को लिखा ओपन लेटर: हम करना चाहते हैं तुम्हारी मदद

एक्स-मैनेजर नीति सिमोस ने कपिल शर्मा को लिखा ओपन लेटर: हम करना चाहते हैं तुम्हारी मदद

लगता है कपिल शर्मा का नया शो उनके लिए लकी साबित नहीं हो पा रहा हैं. जब से उनका नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शुरू हुआ हैं तब से कपिल को लेकर विवाद बढ़ गए हैं. हाल ही में उन्होंने एक्स मैनेजर प्रीति सिमोस, नीति सिमोस और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. और अब नीति सिमोस ने उनके खिलाफ ट्विटर पर ओपन लैटर लिखा है.

Advertisement
  • April 11, 2018 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनसे जुड़े विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है. हाल ही में कपिल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और मैनेजर प्रीति सिमोस, उनकी बहन नीति सिमोस और पत्रकार विक्की लालवानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. कपिल का कहना था कि वह उनसे 25 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगाया था. वहीं विक्की लालवानी का कहना था कि कपिल शर्मा ने उनकी बेटी को बुरे शब्द बोले हैं जिसके लिए उन्हें उनकी बेटी से माफी मांगनी चाहिए. लेकिन अब नीति ने खुद कपिल शर्मा के लिए मदद करने का फैसला किया है और उनके लिए एक ओपन लैटर लिखा है. ट्विटर पर शेयर किए इस लैटर में नीति ने लिखा-” याद रखे हम आपका ख्याल रखते हैं. पिछले 4-5 दिनों से कई लोग हम पर गलत आरोप लगा रहे हैं. इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. आपने जो भी आरोप लगाए हैं वो सच नहीं हैं और आपके पास उन आरोपों का कोई सुबूत नहीं है.

आप भी ये अच्छे से जानते हैं कि खुद को मुसीबत की स्थिति से निकालने के लिए आपने हमें कॉल और मैसेज किए. पिछले महीने जब आप हमारे घर आए तो मेरी फैमिली आपकी हालात देख काफी दुखी हुई थी. हम लोग तुम्हारी मदद करना चाहते थे.” उन्होंने आगे लिखा- मुधे यकीन है तुमने जो भी इल्जाम हम पर लगाए है वो शराब के नशे और कुछ बाहरी लोगों की बातों में आकर लगाए हैं. लेकिन हम अब भी आपकी उतनी ही फ्रिक करते हैं जितनी पहले करते थें. लैटर में नीति ने कपिल को भाई बोलते हुए उनसे गुजारिश की है कि वो लोगों के सामने आकर सभी मसलों को हल करें और जो सच हैं वो बताएं. प्रीति और मेरी तरफ से बदले में कोई रिएक्शन नहीं मिलेगा और क्योंकि उन्हें नहीं पता की कपिल अभी किस मानसिक स्थिति से गुजर रहे हैं.

कॉमेडियन कपिल शर्मा के खिलाफ पत्रकार विक्की लालवानी ने दर्ज कराई FIR

कपिल शर्मा के समर्थन में उतरे कॉमेडी के धुरंधर, शिल्पा शिंदे, भारती सिंह से लेकर कृष्णा अभिषेक ने कही ये बात

Tags

Advertisement