Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने लिखा इमोशनल मैसेज, कहा- ‘तुम प्‍यार के लिए लड़ नहीं सके…’!

कपिल शर्मा की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने लिखा इमोशनल मैसेज, कहा- ‘तुम प्‍यार के लिए लड़ नहीं सके…’!

दो दिन पहले ही कपिल शर्मा ने अपना जन्मदिन मनाया है. उनके जन्मदिन पर उनके शो के पुराने साथी से लेकर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इसके साथ ही प्रीति ने एक इमोशन्ल मैसेज लिखा हुआ फोटो भी शेयर किया हैं जिसमें वो कपिल शर्मा से अपने दिल की बात कह रही हैं.

Advertisement
  • April 4, 2018 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कपिल शर्मा के नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा शुरु हो चुका है और इसके पहले एपिसोड के साथ ही शो को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिलने कपिल काफी परेशान भी हैं. दो दिन पहले ही कपिल ने अपना जन्मदिन मनाया हैं और उनके पुरानी साथी ने सुनील ग्रोवर और अली असगर ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उसके साथ ही कपिल को बर्थडे विश करने वालों की लिस्ट में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस भी शामिल हैं. प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कपिल को बर्थडे विश किया है. इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की हैं जिसमें उन्होंने अपनी फीलिंग्स को शेयर किया हैं. हालांकि, उन्होंने इसमें कपिल का नाम नहीं लिया हैं लेकिन प्रीति ने इस पोस्ट के जरिए कपिल पर सीधा निशाना साधा है. बता दें, प्रीति कपिल शर्मा के पुराने शोज की क्रिएटिव हेड थी.

वह अब सुनील ग्रोवर के नए शो दन दना दन को प्रोड्यूस कर रही हैं. वहीं कुछ दिन पहले ही प्रीति ने कपिल और उनकी पुरानी टीम के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है.. किस की नजर लग गई????? दुनिया की सबसे बेस्‍ट टीम के लिए.. मैं आप सब से बहुत प्‍यार करती हूं.’ बता दें कि प्रीति सिमोस और कपिल शर्मा दोनों की एक दूसरे को डेट करने की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन दोनों के बीच ऑस्‍ट्रेलिया के ट्रिप के बाद दूरियां आ गईं थी. ऑस्‍ट्रेलिया में हुए झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर, अली असगर के साथ ही प्रीति और उनकी बहन नीति सिमोस ने भी कपिल का शो छोड़ दिया था. इसके बाद प्रीति, अली असगर, कृष्‍णा अभिषेक सोनी चैनल पर ‘ड्रामा कंपनी’ नाम का कॉमेडी शो लेकर आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BhGecDfgzad/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/Bg6bFvglcrH/?utm_source=ig_embed

कपिल शर्मा को लगा एक और झटका, अली असगर और सुगंधा मिश्रा अब सुनील ग्रोवर के साथ करेंगे दन दना दन

जब मिले महेंद्र सिंह धोनी और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ठहाके हुए दोगुने, फोटो वायरल

Tags

Advertisement