हाल ही में दिल्ली में हो रहे एक मीडिया हाउस के इवेंट पर कपिल शर्मा ने खुद की मौजूदगी के लिए हामी भर दी थी. इसी के तहत इवेंट के आयोजनकर्ताओं ने कपिल और उनकी टीम के लिए मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट की टिकट्स और उनके रहने का फाइव स्टार होटल में इंतजाम भी करवा दिया था लेकिन आखरी मिनट पर कपिल की टीम की तरफ से आयोजनकर्ताओं को कपिल के वहां ना आ पाने की खबर दी गई.
मुंबई: शुक्रवार को कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी धीमी गति से अपना खाता खोला. फिल्म की इस धीमी शुरूआत से कपिल शर्मा काफी निराश हैं और सूत्र बता रहे हैं कि वो इस बात से एक बार फिर से डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. सूत्र के मुताबिक कपिल ने फिल्म ‘फिरंगी’ से जिस तरह की उम्मीद की थी उस तरह का रिस्पॉन्स बॉक्स ऑफिस पर उन्हें नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से वो एक बार फिर से डिप्रेशन में चले गए हैं. कपिल के इस डिप्रेशन का खामियाजा एक मीडिया हाउस को उठाना पड़ा है.
अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक हाल ही में दिल्ली में हो रहे एक मीडिया हाउस के इवेंट पर कपिल ने खुद की मौजूदगी के लिए हामी भर दी थी. इसी के तहत इवेंट के आयोजनकर्ताओं ने कपिल और उनकी टीम के लिए मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट की टिकट्स और उनके रहने का फाइव स्टार होटल में इंतजाम भी करवा दिया था लेकिन आखरी मिनट पर कपिल की टीम की तरफ से आयोजनकर्ताओं को कपिल के वहां ना आ पाने की खबर दी गई. कपिल के इस बर्ताव के चलते इस इंवेंट कंपनी को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है जैसा की जामकारी मिल रही है.
खबर के मुताबिक कपिल की टीम से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कपिल ‘फिरंगी’ के बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स की वजह से फिर से डिप्रेशन में चले गए हैं और इसी वजह से वो इवेंट पर नहीं आ पाएंगे. इस मीडिया हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘हम लोग हैरान हैं. टिकट बुक किए जाने के बाद, तीन बार फिर से बुक किए गए. कुल मिलाकर, सात टिकट थे. उनके करीबी सहयोगियों ने ‘फिरंगी’ को खराब रिस्पॉन्स मिलने को कपिल के ना आने की वजह बताया.
प्रियंका चोपड़ा-दीपिका पादुकोण को पछाड़ते हुए सनी लियोनी ने एक बार फिर मारी बाजी
पद्मावती के बाद अब गेम ऑफ अयोध्या पर बवाल, फिल्म मेकर्स के हाथ काटने वाले को 1 लाख का इनाम