Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो के बंद होने के आसार, नहीं शूट हुआ नया शो

‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो के बंद होने के आसार, नहीं शूट हुआ नया शो

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में है. कपिल शर्मा किसी न किसी विवाद में घिरते नजर आ रहे है. खबरों की माने तो कपिल शर्मा का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल जल्द ही बंद हो सकता है. सोनी इंटरटेनमेंट चैनल ने रिपीट शो के टेलिकास्ट किया था. जिसके बाद से खबरें तेज हो गई है. जल्द ही कपिल शर्मा का शो बंद हो सकता है

Advertisement
Kapil Sharma cancelling shoots of his latest show Family Time with Kapil
  • April 11, 2018 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में है. एक बाद कपिल किसी न किसी विवाद में घिरते नजर आ रहे है. खबरें आ रही है कि कपिल शर्मा का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल जल्द ही बंद हो सकता है. हाल ही कपिल शर्मा के साथ हुए ट्विटर विवाद के कारण नए शो की शूटिंग नहीं हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा के नए शो का एक भी एडवांस शूट नही था जिसके कारण सोनी इंटरटेनमेंट चैनल को बीते हफ्ते का एपिसोड दिखाना पड़ा. रिपीट शो के टेलिकास्ट होने से खबरें तेज हो गई है कि जल्द ही कपिल शर्मा का शो बंद हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल पिछले काफी टाइम से डिप्रेशन में है जिसके कारण शूट कैंसल करना पड़ा रहा है. कपिल टील के किसी भी सदस्य के साथ बात नहीं कर रहे है ना ही वह इनदिनों चैनल के अधिकारियों के संपर्क में है. खबरों की मानें तो दूसरी बार कपिल के एपिसोड का शूट कैंसिल किया है. फिलहाल तो कपिल का शो होल्ड पर है.

कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ शो टेलकास्ट होने के बाद से उतना कमाल नहीं कर रहा है जितना कमाल करना चाहिए था. कपिल के फैंस को उनके नए शो से काफी उम्मीदें थी. लेकिन कपिल का नया शो इन सभी उम्मीदों पर खरा नही उतर पाया जिसके चलते कपिल शर्मा का शो जल्द ही बंद हो सकता है.

करीना कपूर की है दिली इच्छा, बेटे तैमूर अली खान बॉलीवुड में नहीं बल्कि क्रिकेट के क्षेत्र में रखें कदम

करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की लीडिंग एक्ट्रेस के नाम का किया ऐलान, टाइगर श्रॉफ के साथ तारा सुतारिया करेंगी रोमांस

प्रियंका चोपड़ा का हैरतअंगेज खुलासा- रंगभेद की वजह से नहीं मिली थी हॉलीवुड फिल्म

Tags

Advertisement