Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा बने सबसे अमीर टीवी स्टार, नेटवर्थ के मामले में बड़े कलाकारों को दी मात

कपिल शर्मा बने सबसे अमीर टीवी स्टार, नेटवर्थ के मामले में बड़े कलाकारों को दी मात

नई दिल्ली: जब बात टीवी की आती है. तो सबसे पहला नाम अनुपमा फेम रुपाली गांगुली से लेकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिलीप जोशी जैसे नाम सबसे पहले याद आते हैं. बता दें ये सारे कलाकार टीवी शोज के हर एपिसोड के लिए भारी चार्ज करते हैं. लेकिन रईसी के मामले में टीवी […]

Advertisement
Kapil sharma
  • October 21, 2024 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: जब बात टीवी की आती है. तो सबसे पहला नाम अनुपमा फेम रुपाली गांगुली से लेकर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दिलीप जोशी जैसे नाम सबसे पहले याद आते हैं. बता दें ये सारे कलाकार टीवी शोज के हर एपिसोड के लिए भारी चार्ज करते हैं. लेकिन रईसी के मामले में टीवी के जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने सभी टीवी कलाकारों को मात दी है. कपिल शर्मा भारतीय टेलीविजन के सबसे अमीर स्टार बन गए है. मनीकंट्रोल की मानें तो कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ को होस्ट करने के लिए हर एपिसोड के 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

कपिल शर्मा की नेटवर्थ

कपिल शर्मा के पास मुंबई के अंधेरी में अपना एक आलीशान घर है. हाउसिंग डॉट कॉम और मैजिक ब्रिक्स के मुताबिक उसकी कीमत 15 करोड़ रुपए. कपिल के कई सारे लग्जिरियस गाड़ियों का कलेक्शन है. इसमें एक वोल्वो XC90, एक मर्सिडीज-बेंज S350, एक रेंज रोवर इवोक और एक हाई-एंड डिज़ाइन वैनिटी वैन शामिल है. कपिल शर्मा कुल मिलाकर इतने गाड़ियों के मालिक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार कपिल शर्मा की नेटवर्थ कुल 300 करोड़ रुपए है.

रुपाली गांगुली-दिलीप जोशी की नेटवर्थ

वहीं टीवी के कुछ पॉपुलर स्टार की नेटवर्थ की बात करें तो अनुपमा फेम रुपाली गांगुली 20-25 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालिक हैं. इसके अलावा दिलीप जोशी की नेटवर्थ 47 करोड़ रुपए है.

कपिल शर्मा की फिल्में

कपिल शर्मा केवल टीवी होस्ट नहीं करते है. बल्कि फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ (2015), ‘फिरंगी’ (2017), ‘ज्विगाटो’ (2023) और ‘क्रू’ (2024) जैसी फिल्मों में कपिल नजर आ चुके हैं.

ये भी पढ़े:बांग्लादेश को कंगाल बना गईं शेख हसीना! चावल खाने को तरस रहे लोग, मोदी के सामने कटोरा लेकर खड़े हुए यूनुस

Advertisement