Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma Apologise to Narendra Modi: कपिल शर्मा ने मांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी, नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर उठाई उंगली

Kapil Sharma Apologise to Narendra Modi: कपिल शर्मा ने मांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी, नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर उठाई उंगली

Kapil Sharma Apologise to Narendra Modi: कपिल शर्मा ने अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान जाने पर भी उंगली उठाई और उनकी टांग खिंची. जानें क्यों अपने शो के जरिए कपिल शर्मा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगनी पड़ गई.

Advertisement
Kapil Sharma Narednra Modi
  • January 28, 2019 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. हर रोज द कपिल शर्मा शो के फैंस बढ़ते ही जा रहे हैं. इसके कारण शो की पॉपुलेरिटी के अलावा कपिल शर्मा को भी जाता है. हाल ही में शो में फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के स्टार, सोनम कपूर और अनिल कपूर पहुंचे. इनके अलावा राज कुमार राव भी शो में कुछ देर के लिए नजर आए. उन्होंने शो पर खुलासा किया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात कैसी रही थी.

कपिल ने अपने मजाकिया अंदाज में राजकुमार राव से पूछा की क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान उनके बारे में भी कोई बात हुई. इसपर राजकुमार राव ने जवाब में कहा कि पीएम मोदी कपिल से किसी पुराने मामले में नाराज चल रहे हैं उन्होंने कपिल के प्रति निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘जब मैं पीएम से मिला तो उन्होंने कपिल का नाम सुनकर दुख जताया. हमने सुना की आपने कोई ट्वीट कर दिया था.’ कपिल ने इसके जवाब में कहा कि ये एक पुराना मामला है और वो इसपर बेहद शर्मिंदा हैं.

इसका फायदा उठाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कपिल की टांग खिंचने की कोशिश की. नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यही होता है जब देर रात 12 बजे के बाद ट्वीट किए जाते हैं. लेकिन कपिल हार मानने वालों में से नहीं हैं. उन्होंने इसी के बदले में सिद्धू पर ही पलटवार किया. उन्होंने सिद्धू को कहा, ‘आप भी तो पाकिस्तान गए थे. हैं ना?’ दरअसल 2016 में कपिल शर्मा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्वीट में कहा था, ‘मैं हर साल सरकार को 15 करोड़ रुपये का टैक्स देता हूं फिर भी मुंबई में अपने ऑफिस के लिए उन्हें बीएमसी को 5 लाख रुपये की घूस देनी पड़ेगी. ये हैं आपके अच्छे द‍िन?’ अपने ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग भी किया था. इस ट्वीट पर बहुत विवाद हुआ था.

बता दें कि कपिल शर्मा शो में ऐसे कई मजेदार किस्से रहे. इस समय ये शो टॉप 5 टीवी शो में से एक है. शो अपने पहले एपिसोड से ही पसंद किया जा रहा है. शो के पहले मेहमान फिल्म सिंबा की टीम थी जिनके बाद सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ शो पर आए थे. इस साल सलमान खान भी इस शो के को-प्रोड्यूसर हैं.

Rajkumar Rao Reveals His Crush: पहली बार देखते ही ऐश्वर्या राय पर मर मिटे थे राजकुमार रॉव, ऐसा था दीवानगी का आलम

Rajkummar Rao & Bhumi Pednekar in Koffee With Karan: कॉफी विद करण सीजन 6 में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने किए कई खुलासे

Tags

Advertisement