मुंबई: इस वीक बॉक्स ऑफिस पर कई हिंदी फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में, हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसके कारण अब इस हफ्ते कई फिल्मों का कलेक्शन कम हो सकता है. इसमें एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का नाम भी शामिल है. इसी दौरान कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और रानी […]
मुंबई: इस वीक बॉक्स ऑफिस पर कई हिंदी फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में, हॉलीवुड फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसके कारण अब इस हफ्ते कई फिल्मों का कलेक्शन कम हो सकता है. इसमें एक्टर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का नाम भी शामिल है. इसी दौरान कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ और रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिससे इन फिल्मों के फैंस को बड़ा झटका लग सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शानदार रिव्यू के साथ, कुछ थिएटर्स में कपिल शर्मा की फ़िल्म ज्विगाटो की ऑक्यूपेंसी 5% रही. हालांकि, फिल्म ने पहले दिन लगभग 35-40 लाख का नेट कलेक्शन किया, जो फिल्म की कास्ट के लिए चौंकाने वाली बात है. वहीं अब वीकेंड पर देखना होगा कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना दर्ज़ होगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी स्टारर मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे का रिव्यू जितना ज़ोरदार देखने को मिला उतना ही फिल्म का बिज़नेस कमजोर नज़र आया है. आशिमा चिब्बर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती रुझानों के मुताबिक, 1.10 – 1.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो कि कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ से तीन गुना अधिक है.
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा स्टारर फिल्म ज्विगाटो इन दिनों काफी चर्चा में है. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड सेलेब्स से रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे को अच्छा रिव्यू हासिल हुआ. लेकिन रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा रही है. इस फिल्म का कलेक्शन भी कुछ खास नज़र नहीं आ रहा है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार