Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी को दी मां-बहन की गालियां, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कपिल शर्मा ने Spotboy E के संपादक विक्की लालवानी को दी मां-बहन की गालियां, ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कपिल शर्मा ने स्पॉटबॉय के संपादक विक्की लालवानी को गुस्से में फोन पर जमकर मां-बहन की गालियां दी है. इस दौरान कपिल ने कहा कि तुम्हारी बेटी मेरे साथ सोना चाहती है. कपिल शर्मा, Spotboy E संपादक, विक्की लालवानी

Advertisement
कपिल शर्मा, Spotboy E संपादक, विक्की लालवानी
  • April 7, 2018 3:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कपिल शर्मा ने ट्विटर से मीडिया समेत देश के सिस्टम को मां-बहन की गालियां देने के बाद स्पॉटबॉय ई डॉट कॉम के संपादक विक्की लालवानी को मां-बहन की गालियां दी है. इस संबंध में स्पॉटबॉय ई डॉट कॉम ने अपनी वेबसाइट पर हिन्दी और अंग्रेजी में एक खबर प्रकाशित की गई. इसमें लालवानी ने बताया है कि किस तरह से कपिल शर्मा ने उन्हें भद्दी गालियां दी है. इस खबर में एक ऑडियो भी है जिसमें कपिल शर्मा संपादक लालवानी को उनकी मां बहन और बेटी से संबंधित भद्दी गालियां दे रहे हैं.

स्पॉटबॉय ई डॉट कॉम पर लालवानी ने खबर में लिखा कि मैं, विक्की लालवानी आज बेहद ही अचंभे में हूं. मैंने उस आदमी से बात की जिसने मुझे और मेरी फैमिली को हमेशा हंसाया है जब भी वो छोटे परदे पर आया है. कौन बनेगा करोड़पति के बाद पहली बार ऐसा शो हमारे बीच आया जिसने पूरे परिवार को टीवी सेट के आगे बिठा दिया, मेरे ख्याल से बाकी लोग भी ऐसा ही सोचते होंगे. लेकिन उसके बाद उनमे गिराव देखा जाने लगा.

लालवानी ने आगे लिखा कि 16 मार्च 2017 को उन्होंने सुनील ग्रोवर के साथ फ्लाइट में झगड़ा किया. हम चाहते थे कि वह अपने अच्छे, पुराने तरीकों पर लौट आएं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के सितारों को घंटों इंतजार करवाना शुरू कर दिया. लेकिन उन्हें इन बातों का कोई पछतावा नहीं था इसलिए उनमे कोई बदलाव नहीं आया. भगवान मुझे बचाए, आज शाम उनसे मुझे फ़ोन करके गालियां दी और धमकी दी. क्योंकि मैंने सिर्फ उनके शूट कैंसिल होने की खबर लिखी और उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ को बुरा बताया जो सच में बुरी थी और उनका नया शो फैमिली ‘टाइम विथ कपिल शर्मा’ जिसमे कुछ खास बात नहीं है.

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को कपिल शर्मा ने सलमान की सजा को लेकर किए ट्वीट में सिस्टम को घटिया करार दिया गया. लिखा गया, मैंने बहुत सारे ऐसे महाराजा टाइप लोग देखे हैं जो कहते हैं कि हमने शेर का शिकार किया है. सलमान बहुत लोगों की मदद करते हैं. उनकी अच्छी साइड को देखिए. घटिया सिस्टम…

कॉमेडियन कपिल शर्मा का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर ने दी मां-बहन की गालियां

Photos: तैमूर अली खान ने जब रखा अपना पहला कदम, मां करीना कपूर ने ऐसा दिया रिएक्शन

Tags

Advertisement