बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जानें माने यूट्यूब सुपरस्टार साहिल खट्टर अपनी शानदार एंकरिंग शैली के लिए विख्यात हैं जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप, फिर क्रिकेट और अब डब्ल्यूडब्ल्यूई में जबरदस्त परफॉरमेंस दी है. अब इसके बाद शाहिल खट्टर 83 फिल्म में नजर आएंगे. शाहिल खट्टर, मशहूर क्रिकेटर सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी की भूमिका में नजर आएंगे. सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी एक बेहद ही बेहतरीन विकेट कीपर है.
1983 में हुए विश्वकप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की मुख्य भूमिका के रुप में नजर आएंगे. रणवीर सिंह फिल्म 83 को लेकर काफी चर्चा में है. यह फिल्म 1983 के विश्वकप पर आधारित है जब भारतीय टीम ने विश्वकप का खिताब जीता था. रणवीर इस फिल्म में कपिल देव रुप में नजर औऱ शाहिल खट्टर, क्रिकेटर सैयद मुजतबा हुसैन किरमानी के रुप में नजर आएंगे. बता दें साहिल खट्ट यूट्यूब पर हमेशा कॉमेडी करते नजर आते हैं. उनके वीडियो लोग बहुत पसंद करते है.
इस फिल्म की रिलीज डेट पास आ चुकी है. यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. ये फिल्म हिंदी के साथ-साथ दो अलग-अलग भाषा में रिलीज होगी तमिल और तेलगु. इसकी शूटिंग के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसमें रणवीर सिंह बल्ला घूमाते हुए नजर आए थे. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह कपिल से मिलते रहते है ताकि वो पूरी तरह कपिल देव की तरह दिखे. रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले ये फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं इस फिल्म के निर्माता मधु मनतेना, विष्णु इंदूरी और कबीर खान है.
Gully Boy Doori Song: गली बॉय का नया गाना दूरी रिलीज, एक बार फिर रैप करते नजर आए रणवीर सिंह
kareena kapoor troll: लापरवाह मां कहने पर सोशल मीडिया पर निकला करीना कपूर का गुस्सा
नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को संकट से उबार…
इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स महानिदेशालय (DG EME) ने भारतीय सेना इंजीनियरिंग भर्ती के लिए योग्य…
MSK Prasad: नीतीश कुमार रेड्डी के पिता मानते हैं कि बेटे के क्रिकेट करियर में…
IPL Facts: आईपीएल 2008 के अपने डेब्यू मैच में ईशांत शर्मा ने पहली ही गेंद…
K-9 डॉग स्क्वाड और फायर-फाइटिंग रोबोट्स के जुड़ने से ओडिशा की फायर सर्विसेज पहले से…
मामला बरेली का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने बताया…