Khesari Lal Yadav Kanwar Yatra Video Songs: सावन का महीना शुरू होते ही भोले के भक्त इस साल की कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. कांवड़ यात्रा में भोजपुरी गीतों को सुनना अलग ही सुख देता है. कांवड़ यात्रा के दौरान भोजपुर एक्टर और गायक खेसारी लाल यादव के गाने भी खूब सुने जाते हैं. हम आपको लेकर आए हैं खेसारी के ऐसे ही कुछ ऐसी ही कांवड़ गीत जिन्हें सुनकर आप भी भोलेनाथ की भक्ति में डूब जाएंगे.
Khesari Lal Yadav Kanwar Yatra Video Songs: सावन का पावन महीना शूरू हो चुका है. लाखों भोले भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं. ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते हुए बम बोले के जयकारों के साथ भक्तों की टोली हरिद्वार और देवघर के लिए निकल पड़ी हैं. बिहार, झारखण्ड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लाखों, करोड़ों लोग भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथ धाम का दर्शन करने देवघर जातें हैं. भक्तों की इस कांवड़ यात्रा में भोजपुरी गीतों का अलग ही रूप देखने को मिलता है. भोजपुरी कांवड़ गीतों पर मस्त होकर भक्त कठिन मार्ग पर भी बिना किसी परेशानी के चलते जाते हैं. शिव के भक्त बम बोले के इन गीतों पर झूमते हुए कांवड़ ले जाते हैं.
भोजपुरी फिल्म स्टार खेसारी लाल यादव के गाने इन दिनों काफी वायरल हो रहे हैं. खेसारी लाल यादव ने जिस भक्ति में रमकर ये कांवड़ गीत गाए हैं उसकी बात ही अलग है. कांवड़ यात्रियों के लिए ये गाने एक शक्ति प्रदान करने का काम करते हैं. खेसारी ने इन गीतों को शिव भक्ती में डूबकर ऐसा गया है कि किसी भी कावंड़िए को थकान महसूस नहीं होती है और वह इन गानों में बम बोले की भक्ति में सराबोर होकर आगे बढ़ता रहता है. हम आपको लेकर आए हैं खेसारी लाल यादव के ऐसे ही सुपरहिट कांवड़ भजन और गीत जिन्हें सुनकर आप भोलनाथ की भक्ति में डूब जाएंगे. अभी कुछ दिन पहले ही खेसारी लाल यादव ने नया कांवड़ गीत रिलीज किया है, जो सावन के महीने में काफी वायरल हो रहा है. देखिए खेसारी लाल यादव के 10 सुपरहिट गाने
https://youtu.be/l7T_Wjsm6Do