मुंबई: ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्म कांतारा से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस कम बजट फिल्म ने करोड़ों की कमाई की। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेता से पूछा गया कि क्या वो बॉलीवुड में काम करना पसंद करेंगे। इस सवाल के जवाब में ऋषभ कहते हैं कि वो कन्नड़ इंडस्ट्री में ही काम करना चाहते है क्योंकि आज वो जिस मुकाम पर हैं वो सिर्फ इस इंडस्ट्री के कारण हैं। हालांकि ऋषभ का कहना है कि अगर हिंदी बेल्ट में उनकी फिल्म का रिस्पॉन्स अच्छा रहा तो वो अपनी फिल्म को हिंदी में जरूर डब करेंगे।
अपनी फिल्मों के फ्यूचर पर बात करते हुए ऋषभ शेट्टी कहते हैं- “कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे एक्टर, राइटर और निर्देशक बनने के लिए एक स्टेज दिया। आज मैं जिस मुकाम पर हूं और आज मेरी फिल्म कांतारा को लोगों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। ये सब मुमकिन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की वजह से ही हो पाया। अगर मेरी कन्नड़ फिल्मों को हिंदी या किसी दूसरे क्षेत्र का दर्शक पसंद करती है तो मैं अपनी फिल्मों का डबिंग वर्जन भी दर्शकों तक जरूर लेकर जाऊंगा। आखिरी में वो कहते हैं – कन्नड सिनेमा मेरी कर्मभूमि है और मैं यहां हमेशा काम करता रहूंगा।”
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित कांतारा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी फिल्म की तारीफ़ की थी। इस फिल्म को निर्देशन करने के अलावा ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में मुख्य किरदार भी निभाया है। अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है, जिसके चलते वो खूब सराहना बटोर रहे हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया है।
कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें इस फिल्म IMDb पर बेस्ट रैंकिंग मिली है, जिसके बाद ये फिल्म IMDb पर बेस्ट रेटिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है।
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…