मुंबई: कांतारा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा। फिल्म के जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इसको अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया। 14 अक्टूबर को फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। शुक्रवार की कमाई के साथ ‘कांतारा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 […]
मुंबई: कांतारा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा। फिल्म के जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इसको अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया। 14 अक्टूबर को फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। शुक्रवार की कमाई के साथ ‘कांतारा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। आइये जानते हैं फिल्म ने हिंदी वर्जन में कैसी कमाई की।
बीते दिन यानी शुक्रवार को थिएटर्स में ‘कांतारा’ को हिंदी में रिलीज किया है। फिल्म को 1300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। ‘कांतारा’ की हिंदी बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही। अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘कांतारा’ हिंदी का ओपनिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.2 करोड़ रुपये तक का ही कलेक्शन कर पाई है। लेकिन शनिवार की एडवांस बुकिंग शानदार रही। आपको बता दें, कांतारा के 18 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस बुकिंग में बुक हुए हैं।
‘कांतारा’ को हिंदी दर्शकों की ओर से जोरदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं ‘कांतारा’ अब हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू और मलयालम डबिंग वाले वर्जन में भी रिलीज हो रही है। इससे फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई पर भी फर्क पड़ेगा।
कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें इस फिल्म IMDb पर बेस्ट रैंकिंग मिली है, जिसके बाद ये फिल्म IMDb पर बेस्ट रेटिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रहा है। हाल ही में एक्टर धनुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म की खूब तारीफ़ की थी। उन्होंने लिखा था – कांतारा एक जबरदस्त फिल्म है, इस मूवी को सबकों देखना चाहिए। साथ ही उन्होंने लिखा आपको खुद पर गर्व महसूस करना चाहिए ऋषभ शेट्टी। फिल्म के सभी कलाकार और टेकनिशियन को मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार।”
Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश