मुंबई: पिछले साल साउथ की कई फिल्मों का राज चला। इस लिस्ट में साउथ ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा का नाम भी शामिल है। फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है साथ ही उन्होंने इस फिल्म में अहम भूमिका भी निभाई है। कमाई के मामले में फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। कांतारा-1 की सफलता के बाद मेकर्स कांतारा-2 की तैयारी में जुटे हुए हैं। इसी बीच फिल्म के निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने कांतारा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
‘कांतारा’ के 100 दिनों के सफलता समारोह को लेकर हाल ही में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया, जिसमें ऋषभ शेट्टी भी शामिल हुए थे। इस खास मौके पर रिषभ शेट्टी ने ‘कांतारा 2’ को लेकर बात की। एक रिपोर्ट के मुताबिक रिषभ ने ‘कांतारा 2’ की स्क्रिप्ट पर खुलकर बात की और बताया है कि ‘कांतारा 2’ की कहानी सीक्वल नहीं होने वाली है बल्कि प्रीक्वल होगी।
कहा जा रहा है कि ‘कांतारा 2’ में ये भी दिखाया जाएगा कि पार्ट-1 से पहले इस फिल्म की क्या कहानी थी और इसकी शुरुआत कैसी हुईं।इसी आधार पर फिल्म की कहानी पर काम किया जा रहा है। ऋषभ शेट्टी के इस बयान के बाद से फैंस कांतारा-2 के लिए उत्सुक हैं।
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित कांतारा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी फिल्म की तारीफ़ की थी। इस फिल्म को निर्देशन करने के अलावा ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में मुख्य किरदार भी निभाया है। अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है, जिसके चलते वो खूब सराहना बटोर रही हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंचा था।
कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें इस फिल्म IMDb पर बेस्ट रैंकिंग मिली है, जिसके बाद ये फिल्म IMDb पर बेस्ट रेटिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…