• होम
  • मनोरंजन
  • कांतारा चैप्टर 1: एक्टर्स से भरी बस पलटी, सफर के दौरान घटी बड़ी दुर्घटना

कांतारा चैप्टर 1: एक्टर्स से भरी बस पलटी, सफर के दौरान घटी बड़ी दुर्घटना

तारा चैप्टर 1 की शूटिंग कर्नाटक में चल रही है, लेकिन फिल्म से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। रविवार रात को फिल्म की टीम को लेकर एक मिनी बस जडकल के समीप पलट गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, यह घटना उस समय घटी जब टीम जडकल के मुदूर में शूटिंग पूरी करके कोल्लूर लौट रही थी

bus overturned of Kantara actors, Kantara actors, Bus Accident, South Cinema
inkhbar News
  • November 25, 2024 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पैन इंडिया फिल्म कंतारा चैप्टर 1 की शूटिंग कर्नाटक में चल रही है, लेकिन फिल्म से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्म के कई कलाकार के साथ एक बड़ी दुर्घटना घट गई हैं। जानकारी के अनुसार, शूटिंग खत्म कर सेट से लौट रहे कलाकारों की बस पलट गई, जिससे कई जूनियर आर्टिस्ट घायल हो गए हैं। उडुपी जिले में हुई इस दुर्घटना में कंतारा के प्रीक्वल के छह जूनियर कलाकारों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी और मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोल्लूर से लौट रही थी बस

पुलिस के अनुसार, रविवार रात को फिल्म की टीम को लेकर एक मिनी बस जडकल के समीप पलट गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, यह घटना उस समय घटी जब टीम जडकल के मुदूर में शूटिंग पूरी करके कोल्लूर लौट रही थी। मिनी बस में 20 जूनियर कलाकार सवार थे। दुर्घटना के बाद घायलों को जडकल और कुंदापुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। फिलहाल कोल्लूर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे पर फिल्म के मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि प्रोडक्शन हाउस इलाज की जिम्मेदारी उठाएगा।

South Cinema, Kantara Actors Bus Accident

207 करोड़ की कमाई

इस फिल्म के बारे में बात करें तो, कंतारा 2022 में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों ने खूब सराहा था। 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 207 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की पौराणिक लोक कथा पर आधारित कहानी, सिनेमेटोग्राफी और डायरेक्शन ने दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म का निर्देशन और अभिनय ऋषभ शेट्टी ने किया था और इसका प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स द्वारा किया गया था। इस फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे। अब इसका प्रीक्वल भी आ रहा है, जिसका नाम कंतारा चैप्टर 1 है और यह 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगा, जिसमें ऋषभ शेट्टी ही लीड रोल में होंगे।

ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में जब शाहरुख खान के पीछे पड़ी थी ED, लगाया गया था ये गंभीर आरोप