• होम
  • मनोरंजन
  • Kannappa: ‘कान्स’ में दक्षिण भारतीय सितारों ने बिखेरा अपना जलवा

Kannappa: ‘कान्स’ में दक्षिण भारतीय सितारों ने बिखेरा अपना जलवा

नई दिल्ली : “कन्नप्पा” की टीम को ‘कान्स’ में देखा गया. बता दें कि विष्णु मांचू, उनकी पत्नी विरानिका रेड्डी, प्रभुदेवा और निर्माता मोहन बाबू ने प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. दरअसल “कन्नप्पा” का टीज़र कान में फ्रेंच रिवेरा थिएटर में होने वाला है, जिसके लिए मांचू कान में मौजूद हैं. […]

Kannappa
inkhbar News
  • May 21, 2024 9:44 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली : “कन्नप्पा” की टीम को ‘कान्स’ में देखा गया. बता दें कि विष्णु मांचू, उनकी पत्नी विरानिका रेड्डी, प्रभुदेवा और निर्माता मोहन बाबू ने प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. दरअसल “कन्नप्पा” का टीज़र कान में फ्रेंच रिवेरा थिएटर में होने वाला है, जिसके लिए मांचू कान में मौजूद हैं.

इन दक्षिण भारतीय सितारों ने की शिरकत

फिल्म में प्रभास और अक्षय कुमार भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं. ‘कान्स’ में विष्णु मांचू एटेलियर विरानिका के डिजाइन किए गए टक्सीडो सूट और बो टाई के साथ बेहद हैंडसम नजर आए, इस लुक में वे काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं उनके साथ उनकी पत्नी विरानिका भी थीं, जो प्रिंटेड लंबी स्कर्ट के साथ सफेद शर्ट पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं. प्रभुदेवा और मोहन बाबू ने भी काले रंग का टक्सीडो सूट पहना था.

also read

IPL 2024: इस बार तोड़ देंगे विराट कोहली अपना ही महारिकॉर्ड, जानें क्या करना होगा

इस फिल्म में प्रभास और अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. कान्स में भगवान विष्णु मांचू एटेलियर विरानिका द्वारा डिजाइन किए गए टक्सीडो सूट और बो टाई में आकर्षक लग रहे थे. उस लुक से वो बहुत बहादुर लग रहे थे. उनकी पत्नी विरानिका सफेद शर्ट और लॉन्ग पैटर्न वाली स्कर्ट में खूबसूरत लग रही थीं,

प्रभु देवा और मोहन बाबू ने भी काले रंग का टक्सीडो सूट पहना था. इसमें निर्माता-अभिनेता मोहन बाबू, अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, शिव राजकुमार, मधु, सरथकुमार, प्रभुदेवा, ब्रह्मानंदम, मुकेश ऋषि और कौशल मंदा भी शामिल थे.

also read

Alert : अब यूज़र्स को मिलेगा फायदा, कॉलिंग के दौरान भी इंटरनेट का कर सकेंगे इस्तेमाल