नई दिल्ली : साउथ फिल्म और ‘दीया और बाती हम’ शो की फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी श्रद्धा वालकर की खबर से बेहद दुखी हैं. एक्ट्रेस ने बताया, श्रद्धा की कहानी से मैं खुद को जोड़ती हूँ.
मुझे अभी भी याद है कि उस एक्टर ने मुझे प्रपोज़ करते हुए शादी के लिए कहा था। जब मैं उसके साथ रिलेशनशिप में आई थी, तो मैंने उसके एंगर इश्यू, वॉयलेंट नेचर और ड्रिंकिंग हैबिट को बहुत सहा था.
पूरे देश में इन दिनों श्रद्धा मर्डर केस सुर्ख़ियों में बना हुआ है. साउथ फिल्म और ‘दीया और बाती हम’ शो की फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी श्रद्धा वालकर की खबर से बेहद दुखी हैं. एक्ट्रेस ने रोते हुए वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने बताया की वो इस तरह के मानसिकता वाले इंसान के साथ रह चुकी हैं।
कनिष्का सोनी ने कहा- ‘श्रद्धा की कहानी से मैं खुद को रिलेट कर रही हूं. मुझे याद है उस एक्टर ने मुझे प्रपोज करते हुए शादी के लिए कहा था. जब मैं उसके साथ रिलेशनशिप में थी, तो मैंने उसके वॉयलेंट नेचर और ड्रिंकिंग हैबिट को बर्दाश्त किया था. मुझे ऐसा लगता था कि शादी के बाद शायद वो ठीक हो जाएगा. मैं ज्यादा समय उसके घर पर रहती थी. वो मुझसे हमेशा लिव इन में रहने के लिए कहता था.
हालांकि, मैं जिस जगह से आती हूं, मेरे वहां इसकी इजाजत नहीं है और मैं खुद कभी लिव इन के फेवर में नहीं हूं.’ कनिष्का ने आगे बताया हैं, ‘मैं ज्यादा समय उसके घर पर रहती थी, क्योंकि उम्मीद थी कि हम शादी करेंगे. एक दिन जब मैं उससे पूछा कि हम शादी कब करेंगे.
मैं उसके साथ इसलिए थी, क्योंकि उसने कहा था कि बहुत जल्द ही हम शादी करेंगे. मैंने उसके साथ कई सारे सपने देखे थें. लेकिन मेरे सवाल पर ही उसे गुस्सा आ गया और उस रात उसने मुझे बहुत मारा था. उस समय मेरे अंदर यह डर बन गया था कि वो मुझे कभी भी मार देगा. मैं उसी रात उसके घर से अपना कुछ सामान लेकर भाग गई थी. लेकिन प्यार में मैंने लड़कों का केवल यही गुस्से वाला रूप देखा है.’
कनिष्का आगे कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारे देश में लड़कियां लिव इन रिलेशनशिप में इसलिए जाती हैं, क्योंकि उन्हें उस इंसान के साथ पूरी जिंदगी रहनी है. लड़कियां टाइम पास के लिए लिव इन जैसा बड़ा फैसला तो नहीं लेंगी. हमारे देश में अभी जो माहौल है, वहां केवल इस केस को लेकर अपना मतलब निकाला जा रहा है.
मैं लड़कियों को लिव इन पर यही बताना चाहूंगी कि भले माहौल बदल है, लेकिन आप जब तक इंसान को अच्छे से जान नहीं लेते, तब तक ये फैसला न ले.एक्ट्रेस यह भी बताना चाहती है कि ऐसी भयावह मानसिकता वाले इंसान से शादी करने से बेहतर तो है कि लड़कियां अकेले रहकर अपनी जिंदगी खुद संवारें. मुझे दूसरी बात यह कहनी है कि हमारी इंडस्ट्री के स्टार्स इस केस पर अभी तक कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. बहुत ही हैरानी वाली बात है.
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…
दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। अपने आखिरी…