Advertisement

Big Boss कंटेस्टेंट Sajid Khan पर अब कनिष्का सोनी का बयान, बोलीं- मुझे कहा टॉप हटाकर…

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 में साजिद खान की बतौर कंटेस्टेंट एंट्री को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2018 के मीटू मूवमेंट के आरोपी निर्देशक को लेकर हाल ही में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का बयान सामने आया था. अब टीवी धारावाहिक ‘दिया और बाती हम’ की अभिनेत्री कनिष्का सोनी […]

Advertisement
Big Boss कंटेस्टेंट Sajid Khan पर अब कनिष्का सोनी का बयान, बोलीं- मुझे कहा टॉप हटाकर…
  • October 13, 2022 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : बिग बॉस 16 में साजिद खान की बतौर कंटेस्टेंट एंट्री को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2018 के मीटू मूवमेंट के आरोपी निर्देशक को लेकर हाल ही में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा का बयान सामने आया था. अब टीवी धारावाहिक ‘दिया और बाती हम’ की अभिनेत्री कनिष्का सोनी ने भी साजिद खान विवाद पर टिप्पणी की है और साजिद खान द्वारा उनके साथ किए गए बर्ताव पर बयान दिया है.

साजिद खान पर एक और खुलासा

साजिद खान पर आरोप लगाते हुए कनिष्का ने अपने सोशल मीडिया से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लंबा नोट लिखा है। पोस्ट में लिखा है कि वह उस इंसान के नाम का खुलासा करते हुए बेहद डरी हुई हैं जिसने उन्हें फिल्मों में काम देने के नाम पर टॉप उतारने को कहा था. वह आगे लिखती हैं कि मुझे पता चला कि वह डायरेक्टर बिग बॉस में आया है. उसका नाम साजिद खान है.

14 साल पहले की घटना

कनिष्का ने बताया, उस डायरेक्टर से मैं साल 2008 में मिली थी. उस समय मैंने 2 रिऐलिटी शोज भी किए थे. मैं मुंबई में सर्वाइव करने के लिए प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को इंटरव्यू देती थी. इसी बीच मेरा कॉन्टैक्ट साजिद खान से हुआ. उन्होंने मुझे इंटरव्यू के लिए अपने बंगले पर बुलाया. ये मेरे करियर की शुरुआत थी. मैं 2008 के आसपास जून में मेरी उनसे पहली मुलाकात हुई थी. मैंने उनसे फ़ोन पर ही फिल्म में रोल देने की बात भी की थी. फोन पर एक से दो बार बात करने के बाद मैं उनके बुलाने पर जुहू वाले फ्लैट पर गई. उस समय मैं अहमदाबाद से आई एक शर्मीली लड़की थी. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे डरने की जरूरत नहीं है मैं अपनी माँ के साथ रहता हूं और घर पर और भी लोग रहते हैं.

फ़्लैट पर बुलाया

जब मैंने उनसे बात की तो उन्होंने मुझसे कहा खड़ी हो जाओ तुम परफेक्ट मटीरियल हो. इस समय मैं एक ऐसी फिल्म बना रहा हूं जिसमें मैं दीपिका पादुकोण को ले रहा हूं. फिर उन्होंने मुझसे कहा, मुझे तुम्हारा पेट देखना है, परेशान मत हो मैं टच नहीं करूँगा. मैंने उन्हें याद दिलाया कि पोर्टफोलियो उनके पास है और मैंने कहा कि मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं तो उन्होंने मुझे फिल्म में लेने के लिए मना कर दिया. अपनी इस पोस्ट में कनिष्का सलमान खान को अपना फेवरेट बताते हुए कहती हैं कि आपको लोगों को अपने शो में लेने से पहले एक बार सोचना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement