कंगना रनौत की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में कंगना रनौत चरखा चलाती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत का ये लुक उनकी फिल्म मर्णिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का है जिसमें कंगना रनौत बेहद ग्लैमरस लग रही हैं,.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत जल्द ही फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में दमदार रोल निभाती नजर आएंगी. रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभा रही हैं. इस फिल्म का हाल ही में धमाकेदार टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. अब सोशल मीडिया पर कंगना रनौत की एक फोटो देखने को मिल रही है जिसमें वो चरखा चलाती नजर आ रही हैं. कंगना रनौत का इस फोटो में बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है.
कंगना रनौत इस फोटो में डिजाइनर नीता लुल्ला की डिजाइन साड़ी पहने नजर आ रही हैं. कंगना रनौत इस लुक में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. कंगना रनौत का ये लुक फिल्म मणिकर्णिका में देखने को मिलेगा. कंगना रनौत ने अपनी इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है. फिल्म के एक एक सीन में उन्होंने जान फूंक दी है. मणिकर्णिका से कंगना रनौत ने प्रो़ड्क्शन में भी हाथ आजमाया है. कुल मिलाकर कहा जाए तो मर्णिकर्णिका पूरी तरह से कंगना रनौत की फिल्म है.
https://www.instagram.com/p/BouL7MXgZ2e/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut
मर्णिकर्णिका से कंगना रनौत के कई लुक सामने आ चुके हैं और टीजर तो आपको बता ही चुका है की दमदार रहा. दर्शकों को अब इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के निर्देशक कृष्ण हैं और ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. अब देखना ये होगा कि कंगना रनौत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है या नहीं. क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत के साथ सफर तय करना आसान नहीं होगा क्योंकि इसी समय ऋतिक रौशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज होगी.
फिल्म क्वीन के डायरेक्टर विकास बहल पर कंगना रनौत ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा- गंदी बातें करते थे