मुंबई: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangna Ranaut) भाजपा के टिकट पर सांसद बनना लगभग अब तय होता जा रहा है. इसको लेकर अब उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ फैल गई है. भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार कंगना रनौत (Kangna Ranaut) कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह से 57,000 वोट से आगे चल रही हैं. उनकी इस बढ़त को लेकर सोशल मीडिया पर जश्न पर जोर शोर से हो रहा है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर बताया है कि एक्ट्रेस को कौनसी मिनिस्ट्री मिलनी चाहिए. जिस पर सोशल मीडिया यूजर भी मजेदार रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर शेयर किए गए पोस्ट में केआरके ने लिखा कि दीदी कंगना रनौत (Kangna Ranaut) को बधाई. जिन्होंने यह साबित कर दिया कि वह रियल राजपूत और फाइटर हैं. अपनी जीत से वह साबित करने जा रही हैं कि वो हारना जानती ही नहीं. कंगना रनौत को मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय संभालते हुए देखना चाहता हूं.
अगर हम कंगना रनौत (Kangna Ranaut) की बात करें तो उन्होंने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं, इस तस्वीर में उनकी मां उन्हें दही चीनी खिलाती हुई दिखाई दे रही हैं. कंगना के अगर हम वर्कफ्रंट की बात करें तो पद्मश्री और बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मपेयर अवॉर्ड से भी कंगना रनौत तो मिल चुका है. वह बॉलीवुड की क्वीन कही जाती हैं, जिन्होंने क्वीन, चंद्रमुखी 2, कृष 3, मणिकर्णिका और तेजस जैसी फिल्मों में बढ़िया का किया है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर बरसे करणी सेना, कहा- ये फिल्म नहीं कि नकली घोड़े पर…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…