Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • PANGA: मणिकर्णिका कंगना रनौत और गायक जस्सी गिल की नई फिल्म का ऐलान, एक दूसरे से पंगा लेते आएंगे नजर

PANGA: मणिकर्णिका कंगना रनौत और गायक जस्सी गिल की नई फिल्म का ऐलान, एक दूसरे से पंगा लेते आएंगे नजर

कंगना रनौत, जस्सी गिल और नीना गुप्ता की नई फिल्म की घोषणा हो गई है. बरेली की बर्फी निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म पंगा में तीनों कलाकार पहली बार एक दूसरे के साथ काम करेंगे. फैमिली ड्रामा फिल्म पंगा अगले साल 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
Kangana Ranaut Movie Panga
  • August 21, 2018 10:29 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत, पंजाबी सिंगर जस्सी गिल और अभिनेत्री नीना गुप्ता बरेली की बर्फी डायरेक्ट अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म पंगा में साथ नजर आने वाले है. फिल्म की कहानी फैमिली ड्रामा होगी जो हर तरह के इमोशंस से भरी हुई है. जस्सी गिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर फिल्म का अनोखा फर्स्ट लुक रिलीज करते हुए फिल्म पंगा की घोषणा की है.

इस वीडियो में डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी की छोटी से फैमिली में दो बच्चों और डायरेक्टर पति नितेश तिवारी नजर आ रहे हैं.अपनी फैमिली की फोटो को संजो कर अश्विनी ने इस वीडियो के जरिए फैंस को उनसे मिलवाया है. वहीं जस्सी गिल ने भी अपनी फैमिली को एक लाइन में बयान करते हुए कहा वो हैं तो मैं हूं के साथ अपनी क्यूट फैमिली को दिखाया.

https://twitter.com/Ashwinyiyer/status/1031746552279261185

वहीं कंगना रनौत की भी खूबसूरत फैमिली फैंस को देखने को मिली जहां उनकी बहन रंगोली, भाई और मां-पापा भी नजर आए.कंगना ने भी अपनी फैमिली के बारे में बताते हुए कहा कि फिल्मी इंडस्ट्री का सफर मेरे लिए आसान नहीं था लेकिन उनके सपोर्ट की वजह से मैनें इसे भी पार किया है.

कंगना पहली बार अश्विनी अय्यर की फिल्म में काम कर रही है. फिल्म का टाइटल पंगा सुनकर तो यही लग रहा है कि इस फैमिली ड्रामा में खूब पंगा होने वाला है जहां सारे इमोशंस दर्शकों को देखने को मिलेंगे. फिल्म अगले साल 2019 को रिलीज होगी. कंगना फिलहाल अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज का इंतजार कर रही है जो अगले साल 26 जनवरी 2019 को रिलीज होगी. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है.

कंगना रनौत एक बार फिर घिरीं विवाद में, पुलिस ने भेजा समन

Manikarnika first look Poster: स्वतंत्रता दिवस पर आया कंगना रनौत की मणिकर्णिका का पोस्टर, गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी फिल्म

 

Tags

Advertisement