मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक्टिंग क्वीन कहलाने वाली कंगना रनौत का आज 23 मार्च को 36वां जन्मदिवस है. फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्री हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती हैं. वह हर एक मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं. साथ ही पिछले कई वर्षो से बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने तमाम हिट फिल्में देकर अपना नाम मशहूर अभिनेत्रियों में दर्ज कराया. माना जाता है कि आज के समय में कंगना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वहीं बात अगर कंगना रनौत की निजी जिंदगी की करे तो वह लग्जरी लाइफ जीती हैं. कमाई के मामले में कंगना किसी से कम नहीं है. आइए चलिए जानते हैं हिमाचल की रहने वाली लड़की से बॉलीवुड की क्वीन बनने तक का कंगना का सफर कैसा रहा?
पूरी फिल्म इंडस्ट्री को अपने एक ही पोस्ट से हिला देने वाली कंगना रनौत शुरू से ऐसी नहीं थी. बल्कि बताया जाता है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह कभी ऐसी भी बनेंगी. लेकिन शायद एक्ट्रेस की किस्मत में कुछ और ही लिखा था. आपको बता दें कि एक्टिंग क्वीन कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च साल 1987 में हिमाचल प्रदेश के सूरजपुर भांबला में हुआ था. उनके जन्म के बाद से ही एक्ट्रेस के माता-पिता की उनके नामी डॉक्टर बनने का सपना देख लिया था. हालांकि, पढ़ाई करने के समय ही कंगना ने एक्ट्रेस बनने का सपना देख लिया था. लेकिन उनका परिवार इसके खिलाफ था. महज 16 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने घरवालों के सपनों को तोड़कर उनसे बगावत कर घर से भाग निकली.
आज फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कहलाने वाली कंगना रनौत ने रियल लाइफ मॉडल से रील लाइफ मॉडल तक का सफर तय किया. एक्ट्रेस ने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘फैशन’ में दुनिया को अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया और लोगों के दिलों पर छा गईं. काफी प्रशंसा के बाद कंगना ने ‘तनु वेड्स मनु’ से दर्शकों का दिल जीता और फिर सफलता की सीढ़ी चढ़ना शुरू कर दिया. इसी दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म गैंग के खिलाफ आवाज उठाते हुए एक्ट्रेस ने सबसे ‘पंगा’ ले लिया. तब से लेकर आज तक कंगना से सबके सामने खुलकर अपने विचारों को रखा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2013 में एक्टर ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कृष 3’ में काम कर कंगना एक्टर को दिल दे दिया था. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चा फैल गई, हालांकि बॉलीवुड के एक्शन हीरो ऋतिक ने इस मामले में अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी. साथ ही अभिनेत्री ने फिल्म निर्देशक करण जौहर से भी ‘पंगा’ ले लिया. करण के मशहूर शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचीं कंगना ने उन पर नेपोटिज्म के आरोप लगाते हुए मूवी माफिया का टैग दिया. उसी वक़्त से लेकर आज तक कंगना और करण का छत्तीस का आंकड़ा है.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…