नई दिल्ली : हर बार की तरह इस साल भी फिल्म जगत के सबसे बड़े अवार्ड्स में से एक फिल्मफेयर अवार्ड ने 67वें फिल्मफेयर के नॉमिनेशन की लिस्ट जारी कर दी है. लेकिन इस लिस्ट को लेकर बवाल मच गया है. दरअसल इस बार बेस्ट एक्टर के लिए रणवीर सिंह को फिल्म 83 और बेस्ट एक्ट्रेस के कैटगरी में कंगना रनौत को फिल्म थलाइवी के लिए नॉमिनेट किया गया है जिसे लेकर अभिनेत्री नाराज़ दिखाई दे रही है.
दरअसल अवार्ड देने के लिए कंगना फिल्मफेयर से इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि उनकी मानें तो उन्होंने कई साल पहले ही फिल्म फेयर को बैन कर दिया था. इस मामले को लेकर कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इसमें वह नाराजगी जताते हुए लिखती हैं ‘ मैं हैरान हूं कि अभी भी फिल्मफेयर वाले मुझे नॉमिनेट कर रहे हैं. लेकिन मैं किसी भी भ्रष्ट और अनैतिक अवार्ड सेरेमनी का हिस्सा नहीं हूं। ऐसा करना मेरी गरिमा के खिलाफ है, इसलिए मैंने फिल्मफेयर पर मुकदमा करने का फैसला लिया है.’
कंगना रनौत आगे लिखती हैं, ‘मैंने साल 2014 में फिल्मफेयर का बहिष्कार करते हुए उसे बैन कर दिया था. ये भ्रष्ट और अनैतिक अवार्ड है, इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहूंगी.’ अभिनेत्री आगे बताती हैं कि उन्हें फिल्म फेयर वाले लोग काफी कॉल्स कर रहे हैं क्योंकि फिल्म फेयर उन्हें थलाइवी के लिए अवार्ड देना चाहता हैं. बता दें, कंगना रनौत को कई बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है. हालांकि अभिनेत्री ने साल 2014 के बाद भी अवार्ड को स्वीकार किया था. लेकिन अब उन्होंने अवार्ड लेने पर नाराज़गी जताई है और फिल्म फेयर पर मुकदमा दायर करने की बात भी कही है.
बता दें, आजकल एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में दिखाई देंगी. फिल्म का पहला लुक ही तापमान बढ़ा चुका है. जहां धीरे-धीरे फिल्म के सभी किरदार और राजनीति चेहरे सामने आ रहे हैं. बताते चलें ये फिल्म को 25 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…