मुंबई, महाराष्ट्र का सियासी बवाल एक ओर अपने क्लाइमैक्स की ओर बढ़ रहा है तो दूसरी ओर सीएम की गद्दी भी अब फडणवीस के पास पहुँच गई है. जल्द ही भाजपा के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सीएम पद पर शपथ ग्रहण करेंगे. इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी अपने बयान पर बाज नहीं […]
मुंबई, महाराष्ट्र का सियासी बवाल एक ओर अपने क्लाइमैक्स की ओर बढ़ रहा है तो दूसरी ओर सीएम की गद्दी भी अब फडणवीस के पास पहुँच गई है. जल्द ही भाजपा के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस सीएम पद पर शपथ ग्रहण करेंगे. इसी बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी अपने बयान पर बाज नहीं आ रही हैं. इस बवाल के बीच उन्होंने फिर उद्धव सरकार और शिवसेना पर निशाना साधा है.
View this post on Instagram
क्या बोलीं कंगना?
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पर तगड़ा निशाना साधा है. इस वीडियो में अभिनेत्री कहती हैं, हनुमान जी शिव जी का बारहवां अवतार माने जाते हैं और शिव सेना ने हनुमान चालीसा पर ही रोक लगा दी. ऐसे में ये तो होना ही था. बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस के समय भी कंगना का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने दो साल पहले उद्धव सरकार गिरने का ज़िक्र किया था जो महाराष्ट्र के सियासी संकट के बाद एक बार फिर वायरल हुआ था. अब कंगना का एक और बयान सामने आ गया है.
इस वीडियो में अभिनेत्री आगे कहती हैं, – साल 1975 के बाद यह समय भारतीय लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण दौर है. जहां साल 1975 में लोक नेता जेपी नारायण की एक ललकार से सिंहासन हिल गया था. कंगना ने अपने पुराने वीडियो का हवाला देते हुए कहा, 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है और सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है, उसका घमंड टूटता है.
अभिनेत्री आगे कहती हैं, ‘यह कोई व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है. यह सच्चे चरित्र की शक्ति है और दूसरी बात हनुमान जी को शिव जी का बारहवां अवतार माना जाता है. जब शिव सेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर देगी तो फिर शिव भी उन्हें नहीं बचा सकते.अपने इस वीडियो में अभिनेत्री आखिर में कहती हैं, हर हर महादेव और जय हिंद कहकर और वह अपनी बात को विराम देती हैं.
रक्षाबंधन: बहनों को गोल गप्पे खिलाते दिखे अक्षय, वीडियो हुआ वायरल