मुंबई: अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर सुर्खियों में है. ये फिल्म पूरे भारत में रिलीज होने वाली है. बता दें की साउथ में इसका प्रमोशन जोरो-शोरों से चल रहा है. फ़िलहाल नॉर्थ में इसे लेकर कोई भी चर्चा नहीं हो रही है लेकिन अब मुख्य अभिनेत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नॉर्थ में इसे लेकर कोई गतिविधि या इंटरव्यू नहीं हो रहा है. साथ ही अभिनेत्री ने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म की हिंदी रिलीज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इस पर कंगना ने कहा कि हिंदी संस्करण गोल्डमाइंस टेलीफिल्म्स के मनीष शाह के जरिए वितरित किया जा रहा है. जिसमें अभिनेत्री ने दावा किया है, कि मनीष हिंदी संस्करण जारी करने के पहले इच्छुक नहीं थे.
बता दें कि प्रोडक्शन हाउस ने नई रिलीज़ डेट के साथ एक वीडियो साझा किया है और इसे कैप्शन दिया कि ”टेक्निकल कारणों के चलते चंद्रमुखी -2 की रिलीज की तारीख 28 सितंबर तक बढ़ा दी गई है. जिसमें राजा वेट्टेयन और चंद्रमुखी पहले की तुलना में इस बार ज्यादा मजबूत से वापसी करेंगे. पी. वासु के जरिये निर्देशित ये फिल्म पहले 15 सितंबर को बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी डेट अब बड़ा दी गयी है.
इस फिल्म के ट्रेलर ने इसकी रिलीज के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ाया हुआ है. साथ ही ट्रेलर में नजर आता है कि चंद्रमुखी की इस 17 वर्ष पुरानी कहानी में अचानक से एक ट्विस्ट आ जाता है जिसमें 200 वर्ष पुरानी एक राजा और एक डांसर की कहानी वापस से जिंदा हो जाती है. जो बहुत ही मज़ेदार है.
RRKPK On OTT: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अब ओटीटी पर भी हुआ रिलीज़
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…