नई दिल्ली: फिल्म एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के डायरेक्शन डेब्यू पर उनकी तारीफ़ की है। आर्यन ने फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता के बजाय लेखक और निर्देशक के तौर पर कदम रखा है। मंगलवार को शाहरुख खान ने अपने बेटे की अपकमिंग वेब सीरीज का ऐलान किया, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसे गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, यह देखकर अच्छा लगा कि फिल्मी परिवारों के बच्चे अब सिर्फ मेकअप कर और वजन घटाकर खुद को अभिनेता नहीं मान रहे। हमें भारतीय सिनेमा के स्तर को बढ़ाने की जरूरत है। जिनके पास संसाधन होते हैं, वे अक्सर आसान रास्ता चुनते हैं, लेकिन आर्यन ने एक ऐसा रास्ता चुना, जिस पर कम ही लोग चलते हैं।
कंगना ने आगे कहा, कैमरा के पीछे भी ऐसे टैलेंट की जरूरत है। मैं आर्यन के इस कदम की सराहना करती हूं और एक लेखक व निर्देशक के रूप में उनके काम को देखने का इंतजार कर रही हूं।
मंगलवार शाम शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर आर्यन की सीरीज का ऑफिशियल अकॉउंसमेंट किया था. इस दौरान उन्होंने लिखा था कि आज का दिन खास है क्योंकि एक नई कहानी दर्शकों के सामने पेश की जा रही है। रेड चिलीज और आर्यन खान अपनी नई सीरीज के साथ एक नई शुरुआत कर रहे हैं।शाहरुख ने बेटे को एक सलाह देते हुए कहा, लोगों को एंटरटेन करना लेकिन याद रखना, शो बिजनेस जैसा कोई और बिजनेस नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन की यह सीरीज एक डॉक्यू-ड्रामा होगी, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कहानियां पेश की जाएंगी। वहीं इसमें बॉबी देओल और रणबीर कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। आर्यन की सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह 2025 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों को आर्यन की इस नई सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार है.
ये भी पढ़ें: वह एक प्यारी… शादी से पहले शोभिता के होने वाले ससुर ने उसकी जमकर की तारीफ
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…