Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत ने परिवार वालों के साथ मनाली में की अपने गृह प्रवेश की पूजा

कंगना रनौत ने परिवार वालों के साथ मनाली में की अपने गृह प्रवेश की पूजा

मनाली में कंगना रनौता का सपनों का आशियाना पिछले साल बनकर तैयार हो गया. 30 करोड़ की कीमत के इस घर में कंगना रनौत ने बुधवार को अपने परिवार वालों के साथ गृह प्रवेश की पूजा की.

Advertisement
  • March 15, 2018 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 नई दिल्ली: कंगना रनौत का सपनों का घर बन कर तैयार हो गया है. उन्होंने अपने मनाली के इस घर में प्रवेश कर लिया है. गृह प्रवेश से पहले बुधवार को परिवार वालों के साथ कंगना ने पूजा पाठ किया. कंगना के माता-पिता कुल पुरोहित को साथ लेकर मंगलवार रात ही मंडी जिला के बलद्वाड़ा से मनाली पहुंच गए थे. हालांकि कंगना ने नवरात्र के दौरान गृह प्रवेश की योजना बनाई थी, लेकिन शूटिंग शेड्यूल के कारण कार्यक्रम में फेरबदल किया गया.

बता दें मनाली के सिमला में कंगना के सपनों का आशियाना पिछले साल ही बनकर तैयार हो गया था. इस साल जनवरी में भी कंगना सुकून के पल बिताने मनाली आई थीं और छह से 12 जनवरी तक यहीं रही थीं. कंगना ने चार साल पहले मनाली के सिमसा में जमीन खरीदी थी. पहले वह इंग्लैड में घर बना रही थीं, लेकिन पर्यटन नगरी की सुंदरता से प्रभावित होकर उन्होंने मनाली में ही बसने का फैसला किया. आशियाने का निर्माण मुंबई के कारीगरों व डिजाइनर ने किया है.

सिमसा के ग्रामीण मकरध्वज शर्मा ने बताया कि कंगना के गांव पहुंचने से ग्रामीण खुश हैं. कंगना के पिता अमनदीप रनौत ने बताया कि कंगना एक सप्ताह के लिए घर आई हैं. हवन व पूजा-पाठ की तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं. वह एक दिन बलद्वाड़ा में रहीं, जबकि मंगलवार रात को मनाली पहुंची. कुल पुरोहित ने हवन व पूजा पाठ करवाया. कंगना दो दिन मनाली में रुकने के बाद मुंबई लौट जाएंगी. 

शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी के सामने किया अपनी सबसे बड़ी हिचकी का खुलासा, सुनकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

रेस 3 के मोशन पोस्टर के साथ सलमान खान ने शुरू किया फिल्म का काउंटडाउन

 

Tags

Advertisement