Kangana Ranaut’s Mental Hai Kya In Trouble: कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या रिलीज से पहले है विवादों में फंसी नजर आ रही है. दरअसल, इंडियन फीजीयो ट्रिक सोसाइटी ने फिल्म के नाम और पोस्ट पर अपना एतराज जताया है. साथ ही नाम और पोस्टर में बदलाव के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को खत भी लिखा है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड की बिंदास एक्ट्रेस कंगना रनौत और राजकुमार राव जल्द ही फिल्म मेंटल है क्या में साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले फिल्म का पोस्टर सामने आया थास जिसके सामने आने के बाद से ही इस फिल्म की चर्चा हो रही है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट को भी अभी फाइनल नहीं किया गया था. पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ये फिल्म 21 जून को रिलीज होने वाली है. लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंस चुकी हैं. दरअसल, इंडियन फीजीयो ट्रिक सोसाइटी ने इस फिल्म के पोस्टर सामने आने के बाद इस फिल्म पर अपना एतराज जताया है.
इंडियन फीजीयो ट्रिक सोसाइटी ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष प्रसून जोशी को एक खत्म लिख कर ये निवेदन किया है कि फिल्म के पोस्टर में थोड़ा बदलाव किया जाए. दरअसल, पोस्टर में कंगना रनौत और राजकुमार राव ने अपनी जीभ बहार निकाली हुई है और साथ ही जीभ पर ब्लेड रखा नजर आ रहा है, जिसमें बदलाव के लिए इंडियन फीजीयो ट्रिक सोसाइटी ने कहा है.
https://www.instagram.com/p/BwV7nGSnCaw/?utm_source=ig_embed
साथ ही संगठन का कहना है कि कंगना की फिल्म का नाम मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित लोगों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करता है और फिल्म के नाम में इस्तेमाल किए जा रहे इस कारण के साथ उनकी भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है, साथ ही उनकी भावनाओं को आहत कर सकता है. इसके अलावा सदस्य न केवल फिल्म के नाम के बारे में आशंकित हैं बल्कि उन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर भी अपना चिंता जताई है.
https://www.instagram.com/p/Bkw1-Vcnm2y/
वहीं रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फिल्म मेंटल है क्या के दोनों निर्माताओं से अपने पत्र में और सीबीएफसी, इंडियन साइकियाट्रिक सोसाइटी ने ये अनुरोध किया है कि फिल्म में किसी भी आकस्मिक संदर्भ का इस्तेमाल किया जाएगा जो मानसिक स्वास्थ्य रोगियों की भावनाओं को चोट पहुंचाए और अगर है तो उन्हें फिल्म से हटाया जाए. साथ ही इससे कोई मतलब नहीं है, ये किसी भी बीमारी से पीड़ित लोगों का मजाक बनाने के लिए एक अच्छा मैसेज नहीं है, चाहे वो मानसिक रोगी हो या शारीरिक.
https://www.instagram.com/p/Bwbfhqkn5T6/
https://www.instagram.com/p/BwZBOHIgcs2/
Mental Hai Kya Movie Release Date: कंगना रनौत के चलते फिल्म मेंटल है क्या की बदली रिलीज डेट