Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर रिलीज से पहले सामने आए कंगना रनौत के ये तीन दमदार लुक

मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर रिलीज से पहले सामने आए कंगना रनौत के ये तीन दमदार लुक

एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका का टीजर गांधी जयंती 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है. उससे पहले मेकर्स फिल्म से उनके दमदार लुक फैंस के साथ शेयर कर रहे है. लाल साड़ी में गहनों से लदी कंगना का सफेद ड्रेस में खून से लथपथ गुस्से वाला लुक शेयर करने के बाद अब कंगना की टीम ने उनका नया लुक शेयर किया है. हरे रंग की ड्रेस में योद्धा रानी लश्र्मीबाई बनी कंगना के मुख पर मनू बाई का वहीं तेज नजर आ रहा है. फिल्म 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी.

Advertisement
kangana ranaut's manikarnikar the queen of jhansi new loook, teaser out tomorrow on the occasion of gandhi jayanti
  • October 1, 2018 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी की चर्चा जोरों पर है. फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पर रिलीज होने वाला है जिसे देखने के लिए हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. सिर पर गोल्डन पगड़ी और हरे रंग की वेशभूषा में तलवार लिए उनका लुक रानी लक्ष्मीबाई के करिदार को और भी खास बना रहा है. मेकर्स फिल्म से कंगना के नए लुक रिलीज कर टीजर के लिए फैंस के अंदर बेताबी बढ़ा रहे है. सफेद ड्रेस और हाथों में तलवार लिए गुस्सें में नजर आ रही कंगना का लुक रिवील करने के बाद अब उनका एक और लुक सामने आया है.

गांधी जयंती पर रिलीज हो रहे मणिकर्णिका के टीजर को मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. लाल साड़ी और गहनों से लदी कंगना रनौत का रॉयल लुक और पीछे भगवान गणेश की मूर्ति फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा रहा है. रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही कंगना रनौत के अलावा फिल्म में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखेंडे भी नजर आएंगी जो झलकारी बाई की भूमिका में दिखेंगी.

25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही मणिकर्णिका के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज होगी. एक साथ दो बड़े स्टार्स की फिल्मों का रिलीज होने से दोनों फिल्मों की कमाई पर जबरदस्त असर पड़ेगा. एक तरफ जहां कंगना और ऋतिक की कोल्ड वॉर फैंस को उनकी फिल्मों के तरफ खीचेंगी.  26 जनवरी 2019 पर पड़ रहे वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई किसी फिल्म करेगी, इसका अंदाजा फैंस के बीच दोनों का स्टारडम ही तय कर सकता है.

https://www.instagram.com/p/BoYNBYqh2x2/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/BoYDN9CBsQk/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/BoS-sJUghHk/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/BmfEamOhDps/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

https://www.instagram.com/p/Bnc7VksHVWw/?hl=en&taken-by=team_kangana_ranaut

Manikarnika Poster: कंगना रनौत की मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का नया पोस्टर रिलीज, गांधी जयंती पर आएगा टीजर

लाल साड़ी में सजी कंगना रनौत का रॉयल लुक, गांधी जयंती पर रिलीज होगा मणिकर्णिका का टीजर

https://www.youtube.com/watch?v=tUHGzXoJUG4&t=8s

Tags

Advertisement