इस दिन सिनेमाघरों में लगेगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्टर

नई दिल्ली: फिल्म इमरजेंसी का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है. यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदल चुकी है. अब एक्ट्रेस ने नया पोस्टर शेयर कर फिल्म की कंफर्म […]

Advertisement
इस दिन सिनेमाघरों में लगेगी कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, एक्ट्रेस ने शेयर किया नया पोस्टर

Aprajita Anand

  • June 25, 2024 2:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: फिल्म इमरजेंसी का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है. यह फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदल चुकी है. अब एक्ट्रेस ने नया पोस्टर शेयर कर फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट का खुलासा किया है. रिलीज डेट जानने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं और अब वे फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. कंगना ने फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट का ऐलान किया है.

कंगना रनौत की इमरजेंसी पहले 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मई में निर्माताओं ने एक बयान साझा करते हुए कहा था कि इसे स्थगित किया जा रहा है। पोस्टपोन होने के बाद फिल्म की नई डेट नए पोस्टर के साथ शेयर की गई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

एक्ट्रेस की इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- ‘आजाद भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें साल की शुरुआत. कंगना रनौत की इमरजेंसी 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. नए पोस्टर को देखने के बाद फैन्स इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं.

फैंस हुए खुश

कंगना के इस पोस्टर पर फैन्स खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- कंगना शेरनी. वहीं दूसरे ने लिखा- 5वें नेशनल अवॉर्ड की तैयारी चल रही है. एक ने लिखा- ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए. पोस्ट को कई लोगों ने लाइक किया है.

बता दें कि कंगना रनौत ने 2021 में आपातकाल की घोषणा की थी और बाद में स्पष्ट किया था कि भले ही आपातकाल एक राजनीतिक नाटक है, लेकिन यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। फिल्म में कंगना न सिर्फ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी बल्कि उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया है. इमरजेंसी में कंगना के साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

Also read…

जुगाड़ के मामले में भारतीय महिलाओं का कोई मुकाबला नहीं, वीडियो को मिले खूब लाइक

 

Advertisement