कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को हाई कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, 6 सितंबर को फिल्म की रिलीज पर रोक

नई दिल्ली: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ विवादों में घिर गई है. दरअसल, सिख संगठनों ने इसकी रिलीज का विरोध किया है और इस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. विवाद के चलते फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया है, जिसके चलते इसकी रिलीज अटक गई है. कंगना की फिल्म इमरजेंसी 6 […]

Advertisement
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को हाई कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, 6 सितंबर को फिल्म की रिलीज पर रोक

Aprajita Anand

  • September 4, 2024 2:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ विवादों में घिर गई है. दरअसल, सिख संगठनों ने इसकी रिलीज का विरोध किया है और इस पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है. विवाद के चलते फिल्म को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट नहीं दिया है, जिसके चलते इसकी रिलीज अटक गई है. कंगना की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. अब कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आज बॉम्बे हाई कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली.

हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

फिल्म ‘इमरजेंसी’ के co-producer जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने फिल्म की रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग को लेकर बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. और सेंसर बोर्ड को सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश देने की मांग की, ताकि फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो सके. लेकिन ‘इमरजेंसी’ को हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली. अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से फिल्म के निर्माताओं को प्रमाणपत्र जारी करने के लिए नहीं कह सकती क्योंकि यह मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश का खंडन करेगा.

‘इमरजेंसी’ पर कब आएगा फैसला ?

हाई कोर्ट ने अब सीबीएफसी को 18 सितंबर तक सर्टिफिकेट पर फैसला लेने का निर्देश दिया है. इसके बाद 19 सितंबर को कोर्ट में याचिका पर दोबारा सुनवाई होगी. आपको बता दें कि इस फिल्म की रिलीज पर जबलपुर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी.

Also read…

30 बंगाली टाइगर, हीरों से सजी कारें-जेट, सोने से जड़े महल में 1700 बेडरूम… जानें कितने अमीर हैं ब्रुनेई के सुल्तान

Advertisement