मुंबई : फिल्म ‘धाकड़’ का अब वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर होने जा रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। ये देखने वाली बात होगी कि इसे ओटीटी पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है। कई बार फिल्में भले ही सिनेमाघरों में अच्छी कमाई नहीं कर पाती लेकिन ओटीटी पर उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है। धाकड़ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में कंगना रनौत लीड रोल में नजर आ रही हैं। उनके साथ अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता और शाश्वत चटर्जी ने सहायक किरदार में नजर आए हैं। फिल्म रजनीश घई के निर्देशन में बनी हैं।
‘धाकड़’ की स्ट्रीमिंग 1 जुलाई को जी5 पर होने वाली हैं । फिल्म की कहानी इंटरनेशनल टास्क फोर्स के एक स्पेशल एजेंट अग्नि के आगे-पीछे घूमती है।कंगना रनौत ने फिल्म को ओटीटी पर दिखाए जाने पर कहा है कि ‘धाकड़ एक इंटेंस फिल्म थी जिसमें बहुत अधिक शारीरिक और भावनात्मक परिवर्तन की जरुरत थी। भारतीय फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो सकती हैं और इसमें मुख्य किरदार में महिला एक्शन हीरो हो सकती है। 1 जुलाई से मुझे केवल जी5 पर एक किलिंग मशीन के रूप में देखने के लिए रेडी हो जाइए।‘
‘धाकड़’ के प्रोडक्शन पर 70 करोड़ खर्च हुए हैं। इसके प्रमोशन में 15 करोड़ लगे जबकि इस फिल्म की कुल लागत 85 करोड़ थी। निर्माताओं को लगभग 78 करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है।
पोस्ट में कंगना ने खुद को बॉक्स ऑफिस की क्वीन बताते हुए लिखा, ‘2019 में मैंने 160 करोड़ रुपए की सुपरहिट मणिकर्णिका दी, साथ ही 2020 कोविड का साल था। 2021 में मैंने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘थलाइवी’ भी दी, जो ओटीटी पर आई और कामियाब रही। उन्होंने आगे लिखा, मैंने खूब नेगेटिविटी झेली है, लेकिन 2022 में लॉक अप की होस्टिंग ब्लॉकबस्टर रहीं और वैसे भी यह साल अभी खत्म नहीं हुआ है। जिससे मेरी बहुत सी उम्मीदें हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल कंगना ने अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा वह तेजस में नजर आने वाली हैं । इसके अलावा वह मणिकर्णिका रिटर्न्स और सीता में भी दिखाई देंगी। उनके इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि उनको इस फिल्म के फ्लॉप होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…