मुंबई: 8 मार्च 2023 को देश भर में होली का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोगों के बीच होली को लेकर अलग ही जोश है। इसी कड़ी में बॉलीवुड सेलेब्स को भी रंगों के साथ खेलते हुए देखा जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जमकर होली खेली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इन दिनों कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। वह फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालांकि, उन्होंने शूटिंग के बीच टाइम निकालकर होली अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ के सेट पर सेलिब्रेट की। एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जो आग की तरह फ़ैल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना रनौत वाइट कलर के सूट में काला चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं। वह अपनी टीम के साथ होली खेलती हुई दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- “चंद्रमुखी के सेट पर होली की सुबह।”
कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में रिलीज हुई साउथ इंडियन फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। फिल्म के पहले पार्ट में सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका नजर आई थी। पहला पार्ट तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुआ था। अब देखना होगा कि कंगना रनौत की सीक्वल फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाएगी या नहीं।
वहीं कंगना ने 2006 में ‘गैंगस्टर’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। साथ ही एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘धाकड़’ में एक एक्शन रोल करते हुए देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फिलहाल वह में तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग में व्यस्त है और उसी फिल्म के लिए वो क्लासिकल डांस भी सीख रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी सोलो डायरेक्शनल डेब्यू इमरजेंसी की शूटिंग कम्पलीट की। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े, अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, सतीश कौशिक जगजीवन राम का किरदार निभाएंगे।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....