• होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत ने जादुई आंखों वाली मोनालिसा की आड़ में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

कंगना रनौत ने जादुई आंखों वाली मोनालिसा की आड़ में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस पर कसा तंज, कह दी ये बड़ी बात

सोशल मीडिया पर इन दिनों महाकुंभ गर्ल मोनालिसा भोसले खूब वायरल हो रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाईं। लेकिन मोनालिसा को सहारा बनाते हुए उन्होंने एक बार फिर बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री पर तंज कसा है. कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में रंग बदलने के ट्रेंड पर भी निशाना साधते हुए कहा, "आजकल सभी अभिनेत्रियां इतनी गोरी क्यों नजर आती हैं?

Kangana Ranaut, Monalisa bhosale, Mahakumbh 2025
  • January 30, 2025 1:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों महाकुंभ गर्ल मोनालिसा भोसले खूब वायरल हो रही हैं। उनकी सादगी और नैचुरल खूबसूरती ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाईं। हालांकि कंगना ने न सिर्फ मोनालिसा की सुंदरता की तारीफ की, बल्कि मोनालिसा की आड़ में एक बार फिर बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री पर तंज कसा है.

सवाले रंग पर बोली कंगना

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मोनालिसा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह युवा लड़की अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए इंटरनेट पर सनसनी बन गई है। लेकिन लोग उसकी तस्वीरें लेने और इंटरव्यू करने के लिए उसे परेशान कर रहे हैं, जो मुझे सही नहीं लग रहा।” कंगना ने आगे कहा कि यह देखकर वह हैरान हैं कि आज फिल्म इंडस्ट्री में सांवले रंग वाली अभिनेत्रियां क्यों नहीं बची हैं। उन्होंने पुराने दौर की अभिनेत्रियों का जिक्र करते हुए लिखा, “क्या लोग अब भी सवाले रंग वाली भारतीय अभिनेत्रियों को उतना ही पसंद करते हैं जितना उन्होंने अतीत में अनु अग्रवाल, काजोल, बिपाशा बसु, दीपिका पादुकोण या रानी मुखर्जी को किया था?”

monalisa bhosale kangana ranaut

ज्यादा लेजर ट्रीटमेंट इस्तेमाल हो रहा

कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में रंग बदलने के ट्रेंड पर भी निशाना साधते हुए कहा, “आजकल सभी अभिनेत्रियां इतनी गोरी क्यों नजर आती हैं? यहां तक कि वे भी जो पहले सांवली थीं। क्या ज्यादा लेजर ट्रीटमेंट और ग्लूटाथियोन इंजेक्शन का इस्तेमाल हो रहा है?” वहीं बता दें महकुंभ में फेमस हुई मोनालिसा रातों-रात स्टार बनने के बाद उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह अपने गांव लौट गईं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत हाल ही में फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। इसके साथ ही वह इस फिल्म की निर्देशक भी थीं।

ये भी पढ़ें: 5 महीनों में नवजोत सिंह सिद्धू का बदला रूप, घटाया 33 किलो वजन, फॉलो करें ये टिप्स