नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। कंगना रनौत की आखिरी रिलीज फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। धाकड़ के बाद अब कंगना ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘इमरजेंसी’ है, जिसमें वो […]
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं। कंगना रनौत की आखिरी रिलीज फिल्म धाकड़ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। धाकड़ के बाद अब कंगना ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है। अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘इमरजेंसी’ है, जिसमें वो भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है।
अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी। कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन कंगना स्वयं करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करने वाली हैं। बता दें कि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाई थी।
कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वर्ष 1975 के एक अखबार के पहले पन्ने की तस्वीर साझा की और लिखा है, ‘ये दुनिया के इतिहास की सबसे ड्रामेटिक घटनाओं में से एक थी। 25 जून के दिन घोषित किया गया आपातकाल का क्या कारण था?, और क्या इसके परिणाम हुए थे?’ कंगना ने लिखा, ‘इसके केंद्र में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला इंदिरा गांधी थीं। इस पर बड़े स्तर पर फिल्म अवश्य बननी चाहिए। अगले साल ‘इमरजेंसी’ के साथ सिनेमाघरों में मुलाकात करेंगे।’ कंगना के इस पोस्ट से साफ है कि फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल कंगना ने अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग में व्यस्त हैं । इसके अलावा वह तेजस में नजर आने वाली हैं । वह मणिकर्णिका रिटर्न्स और सीता में भी दिखाई देंगी। उनके इस पोस्ट से ऐसा लगता है कि उनको इस फिल्म के फ्लॉप होने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें