मुंबई : बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक्ट्रेस (Kangana Ranaut Twitter Restored) ट्विटर पर वापसी कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने फर्स्ट ट्वीट किया – वापस लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ का वीडियो शेयर किया है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत के फैंस के लिए एक खुशखबरी है. कंगना की ट्विटर पर वापसी हो चुकी है. बता दें, एक्ट्रेस की पूरे डेढ़ साल बाद ट्विटर पर वापसी हुई है। ट्विटर पर आते ही कंगना ने अपना पहला ट्वीट किया है- हेलो दोस्तों, वापस
लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘इमरजेंसी’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सिनेमाघरों में आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 में मुलाकात होगी।
जब से फैन्स को पता चला है कि कंगना रनौत की ट्विटर पर वापसी हो गई है, वह ख़ुशी से झूम उठे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘वेलकम बैक क्वीन’. तो दूसरे ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर कहा- कंगना रनौत की यह अबतक की सबसे बेस्ट फिल्म होने वाली है. कंगना की फिल्म ‘क्वीन’ को भी शायद यह बॉक्स ऑफिस कमाई में पीछे छोड़ दे. कंगना आप बहुत अच्छा काम करती हैं. जय हो
साल 2021 मई में कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया था. बता दें, एक्ट्रेस ने बंगाल इलेक्शन के दौरान होने वाली हिंसा के खिलाफ कुछ विवादास्पद ट्वीट किया था. जिसके बाद एक्ट्रेस का ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया था. इसके अलावा कंगना रनौत पर आरोप भी लगे थे कि वह लगातार ट्विटर की पॉलिसीज को खराब कर रही हैं. उनके द्वारा किए गए विवादस्पद ट्वीट्स, ट्विटर की पॉलिसी को खराब कर रहे थे।
कंगना रनौत के काम की बात करें तो बहुत जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस का फिल्म से फर्स्ट लुक भी रिलीज़ हो चुका है. ‘इमरजेंसी’, एक्ट्रेस की पहली सोलो डायरेक्टोरियल फिल्म होगी. इसमें कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाल नायर और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
इसके अलावा भी कंगना के पास ‘तेजस’ फिल्म भी है. इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. हालांकि, यह फिल्म कब रिलीज होगी, यह जानकारी अभी आनी बाकी है। कंगना रनौत, बंगाल के इतिहास में दर्ज नाम ‘Noti Binodini’ की बायोपिक में भी नजर वाली हैं.
इसके बारे में एक्ट्रेस ने पिछले साल बताया था. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है, लेकिन इससे पहले कंगना ‘इमरजेंसी’ के पोस्ट प्रोडक्शन काम को पूरी तरह से खत्म करना चाहती हैं. फिल्म ‘इमरजेंसी’, 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें :
KL Rahul Athiya Shetty Wedding: एक दूजे के हुए केएल राहुल और अथिया शेट्टी, जश्न में डूबा परिवार
टीम इंडिया बॉलीवुड का ‘ससुराल’ बनता जा रहा है, क्रिकेटर्स ने की एक्ट्रेस से शादी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…