Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मर्णिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवाद: सोनू सूद से करण जौहर, आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन तक

मर्णिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवाद: सोनू सूद से करण जौहर, आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन तक

ऋतिक रोशन, आदित्य पंचोली, करण जौरण जौहर के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत का बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के साथ विवाद सामने आया है. बता दें कि कंगना और सोनू सूट अपकमिंग फिल्म मर्णिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में साथ नजर आने वाले थे, लेकिन अब उन्होंने फिल्म छोड़ दी. सोनू सूद ने बताया है कि उन्होंने कंगना के नखरों से परेशान होकर फिल्म छोड़ी है.

Advertisement
Kangana Ranaut Sonu Sood Controversy Karan Johar, Hrithik Roshan, Aditya Pancholi other fights of Bollywood with Manikarnika actress Kangana
  • September 1, 2018 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.मर्णिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत फिल्मों से ज्यादा अपने विवादों को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब कंगना रनौत और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के बीच विवाद समाने आया है. खबर है कि सोनू सूद ने कगंना के नखरों से परेशान होकर फिल्म मर्णिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी छोड़ दी है, जबकि सोनू सूद के फिल्म छोड़ने के पीछे कंगना कहानी बयां कर रही हैं. लेकिन यह बात भी सही है कि सोनू सूद पहले एक्टर नहीं हैं जिनका कंगना से विवाद हुआ है. इनसे पहले कंगना रनौत का ऋतिक रोशन, आदित्य पंचोली और करण जौहर के साथ भी विवाद रह चुका है. ऋतिक रोशन के साथ कंगना का विवाद तो अभी भी जारी है और लगातार सुर्खियों में बना रहता है.

कंगना रनौत और सोनू सूद विवाद

दरअसल सोनू सूद और कंगना रनौत अपकमिंग फिल्म मर्णिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी में नजर आने वाले थे. लेकिन अब सोनू सूद ने फिल्म छोड़ दी है. फिल्म को छोड़ने के पीछे का कारण सोनू सूद ने कंगना के हर रोज बढ़ते नखरे बताया है. वहीं कंगना ने अपने बयान में कहा है कि वह इसलिए काम नहीं करना चाहते हैं क्योंकि फिल्म का निर्देशन एक महिला कर रही हैं और फिलहाल वो अपनी दूसरी फिल्म सिंबा की शूटिंग में बिजी भी हैं.

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत विवाद

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का विवाद दोनों के लव अफेयर से शुरू हुआ था. दोनों के बीच विवाद उस वक्त सामने आया जब दोनों की एक फोटो सामने आई थी. इस फोटो में ऋतिक रोशन औऱ कंगना रनौत इंटीमेट पोज में नजर आए थे. यह फोटो अर्जुन रामपाल के घर की एक पार्टी के दौरान की बताई जाती हैं. वहीं कहा जाता है कि कंगना जब आशिकी 3 की शूटिंग कर रही थीं तो ऋतिक ने अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें फिल्म से बाहर निकलवा दिया थी. इसके बाद कंगना ने ऋतिक को एक इंटरव्यू के दौरान सिली एक्स कहकर बुलाया था. इसे सुनकर ऋतिक ने इस शब्द पर कड़ी आपत्ति भी जाहिर की थी.

इतना ही नहीं कंगना ने पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू के दौरान ऋतिक के सामने कई सवाल खड़े किए थे, वहीं ऋतिक रोशन ने इसके जवाब में कंगना रनौत के खिलाफ 29 पेज का एक शिकायती पत्र पुलिस को दिया था.

कंगना रनौत और आदित्य पंचोली विवाद

कंगना रनौत और आदित्य पंचोली का विवाद काफी सुर्खियां में रह चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आदित्य पंचोली और कंगना रनौत काफी सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में रह चुके हैं. ऋतिक रोशन के बाद कंगना रनौत ने आदित्य पंचोली को लेकर भी खुलासे किए थे.कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि आदित्य पंचोली ने उन्हें कई बार शारीरिक तौर पर चोट पहुंचाई, यानि उनके साथ मारपीट की थी. कंगना ने बताया था कि वो दोनों पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे और अपने लिए यारी रोड पर एक घर भी प्लान कर रहे थे. वह एक दोस्त के घर पर तीन साल तक साथ भी रहे थे. उस वक्त कंगना बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं.

इसके अलावा उन्होंने एक इंटरव्यू में पुराने रिलेशनशिप को लेकर आदित्य का नाम लेते हुए कहा था कि वह आदमी मेरे पिता की उम्र का था. उसने मुझे सिर पर बहुत तेज चोट पहुंचाई. उस वक्त मेरी उम्र 17 साल थी. मेरे सिर से खून भी निकल रहा था. मैंने अपनी सैंडल उतारकर उसके सिर पर मारा. उसके सिर से भी खून निकला. मैंने उसके खिलाफ एफआईआर भी करमवाई. इसके बाद उन्होंने एक टॉक शो के दौरान खुलासा किया कि वह आदमी और कोई नहीं बल्कि आदित्य पंचोली ही थे.

कंगना रनौत और करण जौहर विवाद

करण जौहर और कंगना रनौत की दुश्मनी काफी पुरानी है. कंगना और करण के बीच काफी लम्बे समय से बहस चलती आ रही हैं. दरअसल कंगना रनौत एक बार करण जौहर के टॉक शो में गई थी . वहां कंगना ने खुलेआम शो के दौरान करण को मूवी माफिया कह दिया था, इसके बाद से दोनों के बीच हमेशा शब्दों के तीर चलते रहते हैं. इतना ही नहीं ऋतिक रोशन – कंगना विवाद के दौरान भी उन्होंने ऋतिक का सपोर्ट किया था.

सोनू सूद का पलटवार कहा- कंगना रनौत के नखरों से परेशान होकर छोड़ी मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी

मणिकर्णिका स्टार कंगना रनौत का सोनू सूद पर बड़ा आरोप- महिला डायरेक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते

Tags

Advertisement