Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Sister Slams Mini Mathur: मणिकर्णिका को साधारण फिल्म बोलने पर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने मिनी माथुर को जमकर सुनाई खरी खोटी

Kangana Ranaut Sister Slams Mini Mathur: मणिकर्णिका को साधारण फिल्म बोलने पर कंगना रनौत की बहन रंगोली ने मिनी माथुर को जमकर सुनाई खरी खोटी

Kangana Ranaut Sister Slams Mini Mathur: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका बॉक्स ऑफिस हिट रही है. फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिला, हालांकि बॉलीवुड सितारों ने कंगना रनौत की तारीफ करने में पीछे रहे. जिनमें एक्ट्रेस मिनी माथुर भी शामिल है जिन्हें कंगना रनौत की बहन रंगोली ने ट्विटर पर काफी खरी खोटी सुनाई है.

Advertisement
kangana ranaut sister slams mini mathur for not watching manikarnika
  • February 21, 2019 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगना रनौत स्टार्टर मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी में, कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रूप में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए कंगना रनौत की काफी तारीफे की गई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं इस महीने, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर गली बॉय रिलीज हुई है. जोया अख्तर निर्देशित फिल्म गली बॉय को दर्शकों, फिल्म समीक्षकों के साथ-साथ सेलेब्स से भी काफी सराहना मिल रही है.

सेलेब्रिटी स्टार मिनी माथुर को गली बॉय काफी पसंद आई है. एक्ट्रेस मिनी माथुर ने अपने ट्विटर पेज पर अपना गली बॉय का रिव्यू शेयर किया. उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे नहीं पता था कि पैरों के तलवों पर भी मैं गुसबंप्स रोगंडे महसूस कर सकती हूं. मिनी माथुर के इस ट्वीट के बाद उनके एक फॉलोअर ने उन्हें मणिकर्णिका न देखने के लिए उन्हें काफी कोसा. उन्होंने ट्वीट किया, आपकी सोच भी उतनी ही मिनी है जैसा आपका नाम.

गली बॉय देखने का समय मिला लेकिन मणिकर्णिका के लिए एक शब्द भी आप नही बोली. जिस पर मिनी माथुर ने जवाब दिया, “मैं आपसे माफी मांगती हूं क्योंकि मैंने अभी तक उस फिल्म को नहीं देखा है. और एक राष्ट्रीय फिल्म समीक्षक के रूप में यह मेरा कर्तव्य है कि मैं हर फिल्म पर लिखूं.” मिनी माथुर के इस बयान के बाद कंगना रनौत की बहन रंगोली ने उन्हें मणिकर्णिका को हर फिल्म कहने के लिए खरी खोटी सुनाई है. रंगोली ने मिनी माथुरु को ट्वीट करते हुए कहा को ट्वीट किया, “यह कोई एवरी फिल्म नही है, यह लेजेंड लक्ष्मी बाई पर बनी बेस्ट पीरियड फिल्म है.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1098455039616663552

Kangana Ranaut New Controversy: कंगना रनौत के मेंटल है क्या फिल्म की शूटिंग रोकने की खबर पर प्रोड्यूसर शैलेष आर सिंह ने कही ये बात

Kangana Ranaut on Pulwama Attack: पुलवामा आतंकी हमले पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- जो पाकिस्तान से शांति की बात करे उसे गधे पर बिठाकर लोगों से पिटवाओ

Tags

Advertisement