Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Sister Rangoli Chandel on Alia Bhatt: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने आलिया भट्ट पर साधा निशाना, कहा- लोगों को बेवकूफ समझना करो बंद

Kangana Ranaut Sister Rangoli Chandel on Alia Bhatt: कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने आलिया भट्ट पर साधा निशाना, कहा- लोगों को बेवकूफ समझना करो बंद

Kangana Ranaut Sister Rangoli Chandel on Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक बार फिर से कलंक एक्ट्रेस आलिया भट्ट पर निशाना साधा है. रंगोली ने ट्वीट करके कहा है कि तुम चुप रहकर दुख सह रही हो, ऐसा नहीं होता है आज के जमाने में, तो तुम लोगों को बेवकूफ समझना बंद करो. इससे पहले भी रंगोली ने अलिया पर कई बार निशाना साधा है.

Advertisement
Kangana Ranaut Sister Rangoli Chandel on Alia Bhatt
  • April 23, 2019 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पिछले हफ्ते ट्वीट्स के एक नए दौर में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने भट्ट परिवार पर जोरदार हमला किया था, जिसमें आलिया भट्ट उनकी मां सोनी राजदान और पिता महेश भट्ट शामिल थे. वहीं ट्वीट्स की एक ओर श्रृंखला में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने यहां तक आरोप लगाया कि फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने फिल्म वोह लम्हे के प्रीमियर के दौरान कंगना रनौत पर चप्पल फेंकी थी. वहीं एक बार फिर अब रंगोली चंदेल ने अपने हालिया ट्वीट में आलिया भट्ट को प्रतिगामी कहने के लिए निकल पड़ी हैं. 

इससे पहले आलिया भट्ट ने रंगोली चंदेल के ट्वीट्स पर आपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि लोग क्या कहे, लोग क्या ना करें, मुझे इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. हर किसी को ये अधिकार है कि वे जो कुछ भी कहना चाहते हैं रह सकते हैं..मैं बस चुप रहुंगी. वहीं अब हाल ही में गली बॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इस जवाब पर रंगोली चंदेल ने भी कटाक्ष किया है.

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1120587452782190594

रंगोली ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि लोग बेवकूफ हैं, वे देखते हैं कि कौन अकेला खड़ा है और फिल्म माफिया का गिरोह कहां है, इस समय और उम्र में ईमानदारी और पारदर्शिता को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है, इसलिए अपने मध्ययुगीन युग मेन चुप रहूंगी की कहानी को अपने तक रखें, कोई ज़रूरत नहीं है इसे हर रोज वायरल करने की. रंगोली आगे लिखकर आलिया पर निशाना साधती हैं कि कैसे उन्होंने फिल्म निर्माताओं से उन्हें फिल्म में लेने के लिए भीख मांगी. 

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1120587675592007682

रंगोली ने आगे लिखा कि दूसरों के काम और अवसरों को छीनना, भीख मांगना और निर्माताओं को खुद को कास्ट करने के लिए कहना, गेम खेलना और बैक हैंड पीआर करने वाली फिल्मों को हथियाने के लिए कनेक्शन का उपयोग करना और फिल्म के सेट पर एक भेड़ की तरह व्यवहार करना, जैसे कि लोग बेवकूफ हैं इस माध्यम से न देखें. आखिर में रंगोली चंदेल ने एक ही ट्वीट में करण जौहर को आलिया को प्रतिगामी कहा और जमकर लताड़ा. 

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1120596318009929728

उन्होंने आखिर में लिखा कि जब पूरी दुनिया ये कह रही है कि हम बोलेंगे और ऐसे में आलिया जी कहती हैं कि मैं चुप रहूँगी और जुल्म सहूँगी. ये कितना प्रतिगामी लग रहा है. बता दें कि इससे पहले कंगना ने गली बॉय स्टारर आलिया भट्ट के अभिनय की आलोचना करते हुए उन्हें औसत दर्जे का लेबल दिया था और उसे करण जौहर की कठपुतली भी कहा था.

https://www.instagram.com/p/Bwi-_HSjHe1/?utm_source=ig_embed

साथ ही कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने सोनी राजदान और महेश भट्ट को जमकर लताड़ा और कहा कि उन्होंने कंगना के साथ सही बर्ताव नहीं किया जब उन्होंने पहली बार बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया.

Ranveer Singh 83 Movie: कपिल देव के रोल के लिए रणवीर सिंह नहीं रणदीप हुड्डा थे फिल्म 83 के लिए मेकर्स की पहली पसंद

Sunny Deol BJP Gurdaspur: बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद सनी देओल बोले- मैं चाहता हूं नरेंद्र मोदी 5 साल तक और प्रधानमंत्री के पद पर रहें

Tags

Advertisement