मुंबई: कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है। अभिनेत्री तमाम मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखती है, वहीं वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है। गुरुवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडया पर अपने शुरूआती दिनों की तस्वीरों की एक सीरीज साझा की। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- “यंग डेज में हूबहू मधुबाला” जैसी लगती थीं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने मुगल-ए-आज़म एक्ट्रेस के साथ अपनी तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा है, “जैसा कि लोग चाहते हैं कि मैं पर्दे पर सिनेमा की देवी मधुबाला की भूमिका अदा करूं, आपको बता दूं जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो मैं मधुबाला की जवानी के दिनों की हूबहू कॉपी थी। इसके बारे में अब निश्चित नहीं हूं।
इसके बाद कंगना ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों की कई और फोटोज शेयर की। एक तस्वीर पर कंगना लिखती है, ‘हे भगवान, यह बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेरा पहला साल है।
बता दें कि मधुबाला 1940, 50 और 1960 के दशक की सुपरस्टार थी। अपने समय में उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और फैंस का दिल जीता। दिलीप कुमार के साथ उनकी 1960 की फ़िल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ भारत में बनी सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है। उनकी अन्य यादगार फिल्मों में बरसात की रात (1960) , ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ (1955), ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958) ‘हाफ टिकट’ (1962), ‘हावड़ा ब्रिज’ और ‘काला पानी’ (दोनों 1958), ‘नील कमल’ (1947),’ अमर’ (1954), ‘महल’ (1949), ‘बादल’ (1951) और ‘तराना’ (1951) शामिल हैं.
वहीं कंगना ने 2006 में ‘गैंगस्टर’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। साथ ही एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘धाकड़’ में एक एक्शन रोल करते हुए देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फिलहाल वह में तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग में व्यस्त है और उसी फिल्म के लिए वो क्लासिकल डांस भी सीख रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी सोलो डायरेक्शनल डेब्यू इमरजेंसी की शूटिंग कम्पलीट की। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े, अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, सतीश कौशिक जगजीवन राम का किरदार निभाएंगे
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…