नई दिल्ली, बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली कंगना रनौत आज अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. लेकिन अब वह अपने बचपन से जुड़े एक काले अध्याय का खुलासा करती नज़र आ रही हैं.
छोटी उम्र में होने वाले यौन शोषण कितने दर्द भरे हो सकते हैं इस बारे में केवल वहीं बता सकता है जो इसका शिकार हुआ हो. ये घिनौना काम अक्सर कम उम्र के बच्चों के साथ उनका कोई नज़दीकी रिश्तेदार, माँ-बाप के करीबी या कोई जानने वाला ही करता है. लेकिन बड़े होने पर अपने साथ हुए शोषण को सभी के सामने रखने के लिए भी साहस की आवश्यकता होती है. ऐसा ही साहस बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत ने दिखाया है. जिसमें वह अपने साथ बचपन में हुए यौन शोषण के बारे में बताती नज़र आ रही हैं.
इन दिनों अपने रियलिटी शो लॉक अप में कंगना ने भी अपने जीवन से जुड़े कुछ डार्क सीक्रेट्स शेयर किये हैं. आपको याद हो कि एक एपिसोड में शो के कंटेस्टंट मुनव्वर फारूकी ने खुलासा किया था कि उनके साथ बचपन में यौन शोषण हुआ था. इसपर शो की होस्ट कंगना रनौत ने भी अपना दर्द बयां किया. अभिनेत्री बताती हैं कि जब वह छोटी थी तब उनके साथ भी गांव का एक लड़का गंदी हरकत करता था. अभिनेत्री के शब्दों में, ”मैं बहुत छोटी हुआ करती थी और मुझसे कुछ साल बड़ा लड़का मुझे गलत ढंग से छुआ करता था। तब मुझे उसका मतलब समझ नहीं आता था।”
शो के प्रतिभागियों में से एक मुनव्वर ने अपना राज बताने का फैसला लिया था. उन्होंने अपने यौन शोषण का खुलासा करते हुए बताया था कि जब वह 6 या 7 साल के थे तब उनका एक रिश्तेदार उनके साथ यौन शोषण करता था. ये पूरा सिलसिला करीब 4-5 साल तक चलता था. उनका परिवार काफी खास था इसलिए उन्होंने किसी से नहीं बताया. लेकिन जब बहुत ज्यादा हो गया, तो उन्हें लगा कि अब ऐसा नहीं करना चाहिए.”
यह भी पढ़ें:
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…