बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शनिवार को अपना 32 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कंगना ने कहा कि फिल्म मणिकर्णिका को नेशनल अवॉर्ड (राष्ट्रीय पुरस्कार) मिलना चाहिए. कंगना रनौत ने जनवरी 2019 में रिलीज हुई मणिकर्णिका फिल्म में झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का किरदार निभाया था. फिल्म में दर्शकों ने कंगना के किरदार की काफी सराहना की थी. अब कंगना का खुद को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड की हकदार मान रही हैं.
कंगना रनौत ने यह बात अपने 32वें जन्मदिन के दौरान कही. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि हम किसी का सम्मान न करें तो धीरे-धीरे लोग उसे सम्मान देना बंद कर देते हैं. इसी तरह यदि मणिकर्णिका को नेशनल अवॉर्ड नहीं मिलता है तो अवॉर्ड सेरेमनी की विश्वसनीयता पर सवाल उठ सकते हैं.’
साथ ही कंगना ने अंधाधुन फिल्म में तबू की एक्टिंग की भी सराहना की. कंगना ने कहा कि पिछले साल तबू ने अंधाधुन में अच्छी परफोर्मेंस दी. उनकी अदाकारी से वह काफी प्रभावित हुई हैं. अगर उन्हें कोई मणिकर्णिका से ज्यादा अच्छी परफोर्मेंस के बारे में पूछे तो निश्चित तौर पर वे उनकी एक्टिंग की सराहना करेंगी.
आपको बता दें कि कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म जनवरी 2019 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को खुद कंगना रनौत और क्रिश ने डायरेक्ट किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. मणिकर्णिका में कंगना ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई का दमदार किरदार निभाया था.
इसके अलावा कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में भी करने वाली हैं. यह फिल्म तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में बनेगी. हालांकि अभी तक इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने भारी-भरकम राशि की मांग की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना ने इसके लिए 24 करोड़ रुपये मांगे हैं.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…