Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut Saree Photo: ऑफ व्हाइट साड़ी में कंगना रनौत दिखीं बेहद खूबसूरत, इस ग्रेसफुल लुक से लूट रही हैं वाहवाही

Kangana Ranaut Saree Photo: ऑफ व्हाइट साड़ी में कंगना रनौत दिखीं बेहद खूबसूरत, इस ग्रेसफुल लुक से लूट रही हैं वाहवाही

Kangana Ranaut Saree Photo: एक्ट्रेस कंगना रनौत की लेटेस्ट साड़ी वाली फोटो इंस्टाग्राम पर सामने आई है. इस फोटो में कंगना रनौत काफी खूबसूरत और गॉर्जियस दिख रही हैं. कंगना ने शाइनिंग वाली ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनी हुई है. साथ ही हैवी ज्वैलरी कैरी की है.

Advertisement
Kangana Ranaut Saree Photo
  • January 18, 2019 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 2019 की शुरुआत में ही एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी रिलीज होने वाली है. फिल्म प्रमोशन में इन दिनों कंगना रनौत बिजी चल रही हैं. इस बीच कंगना रनौत की लेटेस्ट फोटो सामने आई है. इस तस्वीर में कंगना रनौत ने व्हाइट सिल्क की साड़ी बांधी हुई है. इन दिनों वह अपनी मणिकर्णिका फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म में मुख्य किरदार के बारे में बात करें तो कंगना रनौत इस फिल्म की जान हैं. जो झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका में नजर आएंगी.

आज ही कंगना रनौत की मोस्ट अवेटिड फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद को दिखाई गई. इस फिल्म को लेकर कंगना को काफी उम्मीदें हैं. इस फिल्म में कंगना के अलावा अंकिता लोखंडे भी नजर आएंगी. दोनों ही इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. कंगना की इंस्टाग्राम पर सामने आई फोटोज में कंगना ने शाइनिंग वाली ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनी हुई है. साथ ही हैवी ज्वैलरी कैरी की है.

https://www.youtube.com/watch?v=RPFV03TkPno

बता दें कंगना की फिल्म मणिकर्णिका फिल्म का पद्मावत फिल्म की तरह करणी सेना विरोध कर रही है. इस पर कगंना रनौत ने खुलेआम कहा कि वह भी राजपूत हैं और उनकी फिल्म को स सर्टिफिकेट भी मिल चुका है. चार बड़े इतिहासकारों ने फिल्म देखी और सर्टिफिाइट किया है. बता दें अगले हफ्ते फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में कंगना ने खूब मेहनत की है. जिस वजह से उन्होंने प्रमोशन में पूरी जी जान लगा दी है. गौरतलब है कि मणिकर्णिका की कहानी रानी लक्ष्मी बाई के जीवन से प्रेरित हैं.

https://www.instagram.com/p/Bsxh7REhy5f/

https://www.instagram.com/p/BsxhwYOhzU1/

https://www.instagram.com/p/BslLR5ehnZD/

https://www.instagram.com/p/BslLEmahlD0/

https://www.instagram.com/p/BsbKE2mhpRw/

Manikarnika Screening President House: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका की राष्ट्रपति भवन में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, 25 जनवरी को होगी रिलीज

Manikarnika Kangana Ranaut salman khan film: कंगना रनौत अब सलमान खान के साथ करना चाहती हैं काम, कभी सुल्तान का ऑफर ठुकराया था

Tags

Advertisement